
IPL 2025: युजवेंद्र चहल ने CSK के खिलाफ ली हैट्रिक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ हैट्रिक ली।
इस दिग्गज लेग स्पिनर ने मैच में कुल 4 विकेट हासिल किए। दिलचस्प रूप से उन्होंने अपने चारों विकेट एक ओवर के ही दौरान लिए।
उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते ही CSK की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन पर ही सिमट गई।
आइए चहल की गेंदबाजी के बारे में जानते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही चहल की गेंदबाजी
चहल ने अपने शुरुआती 2 ओवर में कोई भी विकेट हासिल नहीं किया था। उन्होंने CSK की पारी का 19वां और अपने तीसरे ओवर में कमाल कर दिखाया।
इस लेग स्पिनर ने अपनी दूसरी गेंद में महेंद्र सिंह धोनी को आउट किया। इसके बाद उन्होंने चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर क्रमशः दीपक हूडा, अंशुल कम्बोज और नूर अहमद के विकेट लिए।
उन्होंने अपने 3 ओवर में 32 रन देते हुए ये 4 विकेट चटकाए।
रिकॉर्ड
1 से अधिक हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों में शुमार हुए चहल
इसके साथ ही चहल 1 से अधिक हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शुमार हुए हैं।
उन्होंने IPL 2022 में भी हैट्रिक हासिल की थी।
उनसे पहले सिर्फ अमित मिश्रा (2008, 2011 और 2013 में 1-1 बार) और युवराज सिंह (2009 में 2 बार) ने 1 से अधिक हैट्रिक ली हैं। इसके साथ-साथ चहल CSK के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
रिकॉर्ड्स
चहल ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
चहल ने सर्वाधिक नौवीं बार 4+ विकेट हासिल किए हैं।
उन्होंने इस मामले में सुनील नरेन (8) को पीछे छोड़ा है। यह सिर्फ चौथा ऐसा मौका है, जब गेंदबाज ने IPL में एक ओवर के दौरान 4 विकेट चटकाए हैं।
चहल PBKS की ओर से हैट्रिक लेने वाले सिर्फ चौथे गेंदबाज बने हैं। बता दें कि उनसे पहले PBKS से युवराज, अक्षर पटेल और सैम कर्रन ऐसा किया है।