
IPL इतिहास में बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा रन आउट करने वाले खिलाड़ियों पर नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 30वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 5 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 26 रन की मैच विजयी पारी खेलने के साथ एक बेहतरीन रन आउट भी किया।
इसके साथ ही धोनी IPL में सबसे ज्यादा रन आउट करने वाले खिलाड़ी भी बन गए।
आइए IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन आउट करने वाले खिलाड़ियों पर नजर डाल लेते हैं।
#1
महेंद्र सिंह धोनी - 25
इस सूची में CSK के कप्तान और विकेटकीपर धोनी पहले पायदान पर हैं। उन्होंने IPL में बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए अब तक कुल 25 खिलाड़ियों को रन आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है।
धोनी ने अपने IPL के 271 मैचों में बतौर विकेटकीपर 200 शिकार किए हैं, जिनमें 155 कैच और 45 स्टंपिंग शामिल है।
इसी तरह उन्होंने 25 रन आउट भी किए हैं। उन्होंने बतौर फील्डर मैदान में 4 कैच भी लपके हैं।
#2
रविंद्र जडेजा - 23
इस सूची में CSK के ही दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने IPL करियर में मैदान में चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए कुल 23 खिलाड़ियों को रन आउट कर वापस पवेलियन लौटाया है।
जडेजा ने अपने IPL करियर में कुल 247 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने मैदान में फील्डिंग करते हुए 106 कैच लेने के साथ 23 रन आउट भी किए हैं।
एक मैच में 4 कैच लेना उनका सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग प्रदर्शन रहा है।
#3
विराट कोहली - 22
इस सूची में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली तीसरे पायदान पर हैं।
उन्होंने IPL करियर में मैदान में बेहतरी फील्डिंग करते हुए कुल 22 खिलाड़ियों को रन आउट कर वापस लौटाया है।
कोहली ने अपने IPL करियर में कुल 258 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने मैदान में फील्डिंग करते हुए 116 कैच लेने के साथ 22 रन आउट भी किए हैं।
एक मैच में 3 कैच लेना उनका सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग प्रदर्शन रहा है।
#4
सुरेश रैना - 16
इस सूची में CSK के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना चौथे नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने IPL करियर में मैदान में बेहतरी फील्डिंग का मुजायरा पेश करते हुए कुल 16 खिलाड़ियों को रन आउट कर वापस लौटाया है।
रैना ने अपने IPL करियर में कुल 205 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने मैदान में फील्डिंग करते हुए 107 कैच लेने के साथ 16 रन आउट भी किए हैं।
एक मैच में 3 कैच लेना उनका सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग प्रदर्शन रहा है।