
डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन 15 अगस्त को करेंगे मुलाकात, यूक्रेन में युद्धविराम पर होगी चर्चा
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 15 अगस्त को अलास्का में मुलाकात होगी। इस दौरान यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए शांति समझौते पर बातचीत की जाएगी। ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है। ट्रंप ने कहा कि उनके और पुतिन के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित बैठक अगले शुक्रवार, 15 अगस्त, 2025 को अमेरिका के शानदार राज्य अलास्का में आयोजित होगी।
रूस
जमीन की अदला-बदली का भी हो सकता है समझौता
क्रेमलिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने कहा, "राष्ट्रपति पुतिन स्वयं निस्संदेह यूक्रेन संकट के दीर्घकालिक शांतिपूर्ण समाधान के विकल्पों पर चर्चा करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।" वहीं, ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि प्रस्तावित शांति समझौते के तहत यूक्रेन और रूस के बीच कुछ क्षेत्रों का आदान-प्रदान भी हो सकता है। उन्होंने कहा, "यह बेहद जटिल मामला है। हम कुछ इलाके वापस लाने और कुछ की अदला-बदली पर विचार कर रहे हैं। यह दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद होगा।"
फोन कॉल
सहयोगियों से लगातार फोन पर बात कर रहे पुतिन
पुतिन लगातार अपने सहयोगियों से फोन पर बात कर रहे हैं। बीतें दिन उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। क्रेमलिन ने बताया कि पुतिन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी बात की। इससे ठीक पहले वे ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से मिले थे। माना जा रहा है कि पुतिन ने इस मुलाकात की जानकारी जिनपिंग को दी है। पुतिन ने दक्षिण अफ्रीका, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान और बेलारूस के नेताओं से भी फोन पर बात की।
बयान
ट्रंप बोले- मुलाकात और पहले करना चाहता था
पहले ट्रंप ने कहा था, "पुतिन के साथ मुलाकात यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की के साथ किसी भी बैठक से पहले हो सकती है। हम रूस के साथ बैठक करने जा रहे हैं, शुरुआत रूस से करेंगे। हम एक स्थान की घोषणा करेंगे। मुझे लगता है कि वह स्थान बहुत लोकप्रिय होगा। यह पहले हो सकता था, लेकिन दुर्भाग्य से सुरक्षा व्यवस्था करनी पड़ती है। वरना मैं इसे और जल्दी कर लेता। हम इसकी घोषणा बहुत जल्द करेंगे।"
युद्धविराम
ट्रंप ने कहा था- राष्ट्रपति बनने के एक हफ्ते के भीतर होगा युद्धविराम
ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनावों से पहले कहा था कि सत्ता में आने के एक हफ्ते के भीतर वे यूक्रेन युद्ध को खत्म कर देंगे। हालांकि, महीनों तक चली बातचीत और प्रयासों के बाद ट्रंप को कई बार समयसीमा बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ा। इस दौरान उन्होंने पुतिन को 'सख्त वार्ताकार' भी कहा। इसके बाद उन्होंने एकतरफा ही युद्धविराम के लिए 8 अगस्त की समयसीमा निर्धारित कर दी थी। अब फिर युद्धविराम पर बातचीत शुरू हुई है।