Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम भारत: दूसरे टेस्ट में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स

वेस्टइंडीज बनाम भारत: दूसरे टेस्ट में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Aug 28, 2019
11:25 pm

क्या है खबर?

हाल ही में समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को धो दिया था। जीत हासिल करने के साथ ही भारतीय टीम ने कुछ शानदार रिकॉर्ड्स भी बनाए थे। 30 अगस्त से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट में एक बार फिर दोनों टीमें भिड़ेंगी। दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करके भारतीय टीम अहम सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। आइये डालते हैं एक नजर कुछ रिकॉर्ड्स पर जो दूसरे टेस्ट मैच में बन सकते हैं।

दबदबा

वेस्टइंडीज के खिलाफ दबदबा कायम रखना चाहेगा भारत

टेस्ट मुकाबलों में भारत के पास वेस्टइंडीज पर 22 मुकाबलों की अजेय बढ़त है। दूसरे टेस्ट में यदि भारत जीतता है तो उनकी अजेय बढ़त 23 मैचों की हो जाएगी। 2002-03 से अब तक भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले 22 टेस्ट मुकाबलों में से 13 में जीत हासिल की है। यह वेस्टइंडीज में भारत की लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीत भी हो सकती है।

एमएस धोनी

धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा था और 12वीं जीत हासिल करके विदेश में सबसे ज़्यादा टेस्ट जीत हासिल करने वाले भारतीय कप्तान बने थे। भारतीय कप्तान के रूप में कोहली के नाम 27 टेस्ट जीत दर्ज है और वह पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं। जीत हासिल करके कोहली सबसे सफल भारतीय कप्तान बन सकते हैं।

आंकड़े

स्पेशल आंकड़ें हासिल कर सकते हैं कोहली

अपने करियर में कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक 746 टेस्ट रन बनाए हैं। उन्होंने दो शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली यदि 54 रन बनाते हैं तो वह विंडीज के खिलाफ 800 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले वह 15वें भारतीय बल्लेबाज होंगे। अपने करियर में कोहली 25 टेस्ट शतक लगा चुके हैं और एक शतक लगाने के साथ ही वह गैरी सोबर्स (26) की बराबरी कर लेंगे।

गेंदबाज

भारतीय गेंदबाज बना सकते हैं ये स्पेशल रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद शमी ने अब तक 148 विकेट हासिल किए हैं। दो विकेट हासिल करके शमी टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर सकते हैं। 11 मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 55 विकेट हासिल किए हैं। बुमराह को अजीत अगरकर (58) और चेतन शर्मा (61) को पीछे छोड़ने के लिए क्रमशः 4 और 7 विकेट की जरूरत है। टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट पूरे करने के लिए अश्विन को आठ विकेटों की जरूरत है।