Page Loader
ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली टेस्ट सीरीज़ जीत तय, जानिए चौथे दिन के महत्वपूर्ण पल

ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली टेस्ट सीरीज़ जीत तय, जानिए चौथे दिन के महत्वपूर्ण पल

Jan 06, 2019
01:00 pm

क्या है खबर?

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रनों पर समेट दी। इसके साथ ही भारत ने पहली पारी में 322 रनों की विशाल बढ़त हासिल की है। इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया और चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं। बारिश और खराब मौसम के कारण चौथे दिन सिर्फ 25.2 ओवर का खेल हो पाया।

जानकारी

जानिए कैसे लागू होता है फॉलोऑन

किसी भी पांच दिन के टेस्ट मैच में जब पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 200 से ज़्यादा रनों की बढ़त हासिल करती है तो वह विपक्षी टीम को फॉलोऑन खिला सकती है। फॉलोऑन का मतलब एक टीम को लगातार दो पारी खिलाना होता है।

सिडनी

31 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में किसी टीम ने दिया फॉलोऑन

पहली पारी में 322 रनों की विशाल बढ़त हासिल करने वाली विराट सेना ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम 31 साल बाद अपने सबसे बुरे दौर में पहुंच गई है। दरअसल 31 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में किसी टीम ने फॉलोऑन दिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में इंग्लैंड ने 1987-88 में फॉलोऑन दिया था। वहीं 2005 में इंग्लैंड ने अपनी सरज़मीन पर ऑसेट्रेलिया को आखिरी बार फॉलोऑन दिया था।

जानकारी

दूसरी बार सिडनी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया फॉलोऑन

इससे पहले 1986 में भारतीय टीम ने सिडनी में ही ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया था, लेकिन वह टेस्ट ड्रॉ रहा था। कोहली की कप्तानी में भारत इससे पहले 5 बार टीमों को फॉलोऑन दे चुका है। जिसमें 4 मैच में भारत को जीत मिली है।

ऑस्ट्रेलिया

कुलदीप यादव का शानदार शो

कुलदीप ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। दरअसल कुलदीप क्रिकेट के तीनों फॉर्मट्स में एशिया के बाहर पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले कोई भी भारतीय एशिया के बाहर क्रिकेट के तीनों फॉर्मट में 5 विकेट नहीं ले पाया है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सिर्फ दो लेफ्ट ऑर्म रिस्ट स्पिनर्स हैं जिन्होंने घर और विदेश, दोनों जगह टेस्ट में 5 विकेट लिए हैं।

चौथा टेस्ट

भारतीय गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का पहला सेशन बारिश में दिल गया। दूसरे सेशन में नई गेंद से भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने बैक टू बैक तीन विकेट लेकर मैच में अपनी पकड़ मज़बूत की। इसके बाद कुलदीप ने आखिरी दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रनों पर रोक दी। भारत के लिए शमी और जडेजा ने 2-2 और बुमराह ने 1 विकेट लिया। वहीं कुलदीप ने 5 विकेट लिए।