वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम के चुनाव की मीटिंग टली, अब रविवार को होगा चयन
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चुनाव करने के लिए होने वाली मीटिंग आज होनी थी, लेकिन अब यह 21 जुलाई को मुंबई में होगी। चयनकर्ता समिति की अगुवाई करने वाले एमएसके प्रसाद आज मुंबई में इस मीटिंग के लिए अन्य सदस्यों से मिलने वाले थे। मीटिंग की तारीख बदले जाने के पीछे की वजह खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट बताई जा रही है जो रविवार की सुबह तक आएगी।
कुछ अहम खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम
लगातार क्रिकेट खेल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस टूर पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा विश्व कप के बाद से लगातार भविष्य को लेकर सवालों के घेरे में खड़े एमएस धोनी को भी इस टूर के लिए नहीं चुना जा सकता है। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और केदार जाधव को भी इस टूर के लिए टीम से निकाला जा सकता है।
वेस्टइंडीज दौरेे पर जाएंगे कप्तान कोहली
भले ही तमाम रिपोर्ट्स में कहा गया था कि विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में नहीं खेलेंगे, लेकिन खुद कोहली ने कंफर्म कर दिया है कि वह पूरे दौरे पर भारत के लिए खेलेंगे। इसके अलावा हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों का इस दौरे पर जाना लगभग तय है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के अलावा रिषभ पंत भी इस दौरे पर जाएंगे।
नंबर 4 के लिए कई बल्लेबाज ठोंक रहे हैं दावा
विश्व कप में भारत के लिए नंबर 4 पोजीशन काफी सिरदर्द का कारण बनी थी। वेस्टइंडीज टूर के लिए इस पोजीशन पर खेलने के लिए कई बल्लेबाज अपना दावा ठोंक रहे हैं। मनीष पाण्डेय ने वेस्टइंडीज दौरे पर गई इंडिया ए के लिए हाल ही में शानदार शतक लगाया था तो वहीं युवा शुभमन गिल भी लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर भी लगातार खुद को टीम में चुने जाने का दावा ठोंक रहे हैं।
इन गेंदबाजों पर भी करना होगा विचार
युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने IPL में शानदार प्रदर्शन किया था और अब वेस्टइंडीज दौरे पर इंडिया ए के लिए भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद भी लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। बुमराह को आराम दिए जाने के बाद खलील या फिर नवदीप में से किसी एक गेंदबाज को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है।
भारत के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल
पहला टी-20- 3 अगस्त। दूसरा टी-20- 4 अगस्त। तीसरा टी-20- 6 अगस्त। पहला वनडे- 8 अगस्त। दूसरा वनडे- 11 अगस्त। तीसरा वनडे- 14 अगस्त। पहला टेस्ट- 22-26 अगस्त तक। दूसरा टेस्ट- 30 अगस्त से 3 सितंबर तक।