Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम भारत: टी-20 सीरीज में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें

वेस्टइंडीज बनाम भारत: टी-20 सीरीज में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें

Aug 01, 2019
05:46 pm

क्या है खबर?

विश्व कप की कड़वी यादों को भूलकर भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है। इस दौरे की शुरुआत 3 अगस्त को पहले टी-20 मैच के साथ होगी। हालांकि, तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैच फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। इसके बाद आखिरी टी-20, तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम वेस्टइंडीज जाएगी। जानिए टी-20 सीरीज के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनके प्रदर्शन पर सभी की नज़रे रहेंगी।

#1

भारतीय टीम के 'हिटमैन' रोहित शर्मा

विश्व कप अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगे। रोहित के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 102 छक्के हैं और वह इस फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। रोहित से आगे मार्टिन गप्टिल (103) और क्रिस गेल (105) हैं। ऐसे में वह इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर सबसे ज़्यादा छक्के लगाने में नंबर वन बनना चाहेंगे।

#2

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल

IPL 2019 में बड़े-बड़े गेंदबाज़ों का पसीना निकालने वाले विस्फोटक खिलाड़ी आंद्रे रसेल भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी अपना रौद्र रूप जारी रखना चाहेंगे। क्रिकेट के इस फॉर्मेट के किंग कहे जाने वाले रसेल अपने मसल्स पावर से किसी भी गेंदबाज़ी अटैक पर हावी हो सकते हैं। ऐसे में दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नज़रे भारत के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर ही रहेंगी। रसेल के नाम इस फॉर्मेट में 465 रन और 25 विकेट हैं।

#3

भारतीय टीम में एम एस धोनी के उत्तराधिकारी ऋषभ पंत

भारतीय टीम में एम एस धोनी को रिप्लेस करने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ जरूर कमाल करना चाहेंगे। IPL में बड़ी-बड़ी पारियां खेलने वाले पंत अभी तक सीमित ओवर में भारत के लिए कुछ वैसा नहीं कर पाए हैं, लेकिन इस सीरीज में सभी की नज़रे उनके प्रदर्शन पर ही रहेंगी। पंत के नाम 15 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सिर्फ 233 रन हैं, लेकिन इस सीरीज के बाद यह आंकड़े बदल सकते हैं।

#4

स्पिन के जादूगर सुनील नारेन

वेस्टइंडीज के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 50 विकेट लेने वाले सुनील नारेन दो साल बाद अपनी टीम में वापसी कर रहे हैं। IPL में अपने शानदार प्रदर्शन से ऑलराउंडर की छवि बना चुके नारेन अपने देश के लिए भी कुछ वैसा ही करना चाहेंगे। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में भी नारेन सिर्फ लगभग 6 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं, हालांकि उन्हें बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिलता है। लेकिन फिर भी सभी की नज़रे नारेन के प्रदर्शन पर रहेंगी।

#5

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली

कोहली के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 2,263 रन हैं। अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में कोहली सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। लेकिन इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर वह इस सूची में टॉप पर आना चाहेंगे। साथ ही मौजूदा वक्त के बल्लेबाज़ों में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले कोहली के नाम इस फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं है। ऐसे में वह इस सीरीज में शतक लगाकर इस कथन को गलत भी करना चाहेंगे।