बॉक्सिंग डे टेस्ट: तीसरे दिन के महत्वपूर्ण पल, जिन्होंने मैच में डाल दिया रोमांच
क्या है खबर?
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है। भारत ने अपनी पहली पारी 443 रनों पर घोषित करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 151 रनों पर समेट दिया।
इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन न खिलाकर खुद खेलने का फैसला किया और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 54 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए हैं।
भारत के लिए मयंक 28 और पंत 6 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं।
रिकॉर्ड
बुमराह के 'सिक्सर' से भारत मज़बूत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो एशिया का कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका है।
दरअसल बुमराह के नाम एक कैलेंडर ईयर में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
बुमराह से पहले एशिया का कोई भी गेंदबाज़ ऐसा कमाल नहीं कर सका है।
तीसरा टेस्ट
पहली पारी में भारत ने हासिल की 292 रनों की विशाल बढ़त
पहली पारी में 443 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 151 रनों पर ऑलआउट कर 292 रनों की विशाल बढ़त हासिल की।
भारत को इस विशाल बढ़त दिलाने में सबसे अहम योगदान तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का रहा। बुमराह ने 33 रन देकर 6 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।
पहली पारी में इतनी विशाल बढ़त हासिल करने के बाद मानसिक तौर पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना दिया है।
टेस्ट
भारतीय गेंदबाज़ों के आगे बेबस नज़र आए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़
भारत के 443 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
भारतीय गेंदबाज़ों के आगे कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान टिम पेन और सलामी बल्लेबाज़ मार्कस हैरिस ने सर्वाधिक 22-22 रन बनाएं।
भारत की घातक गेंदबाज़ी के सामने ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारत के लिए बुमराह ने 6, जडेजा ने 2 और ईशांत-शमी ने 1-1 विकेट लिया।
भारतीय टीम
दूसरी पारी में बिखर गई आधी भारतीय टीम
पहली पारी में 292 रनों की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन न खिलाकर कप्तान कोहली ने सभी को हैरान कर दिया है।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 27 ओवर बल्लेबाज़ी कर मात्र 54 रनों पर पांच विकेट खो दिए हैं।
भारत के लिए मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ों ने सिर्फ 6 रन ही जोड़े, जो किसी भी टेस्ट मैच की एक पारी में भारतीय मिडिल ऑर्डर का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन है।