पहला टी-20: क्या रोहित बनेंगे सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी? टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज और भारत के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच शनिवार, 3 अगस्त को रात 08:00 बजे से फ्लोरिडा में खेला जाएगा। इससे पहले जब फ्लोरिडा में ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थी, तो बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिले थे। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में इन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। ऐसे में इस मैच के भी रोमांचक होने के पूरे आसार हैं। जानिए इस मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं।
हेड-टू-हेड में आगे निकल सकती है कोई एक टीम
दोनों टीमें अब तक इस फॉर्मेट में 11 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमे दोनों टीमों ने 5-5 मैच जीतें हैं, वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं रहा था। ऐसे में इस मैच को जीतकर कोई एक टीम आगे निकल सकती है।
सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं रोहित शर्मा
रोहित के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 102 छक्के हैं और वह इस फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। रोहित से आगे मार्टिन गप्टिल (103) और क्रिस गेल (105) हैं। रोहित अगर पहले टी-20 में चार छक्के लगा देते हैं, तो वह सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे। रोहित के ही नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा (2,331) रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
अश्विन, ब्रावो और बुमराह को पछाड़ सकते हैं सुनील नारेन
सुनील नारेन के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 50 विकेट हैं। अगर नारेन पहले टी-20 मैच में तीन विकेट लेते हैं, तो वह इस फॉर्मेट में विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में ग्रीम स्वान, अश्विन, ब्रावो और बुमराह को पछाड़ सकते हैं।
विराट कोहली बन सकते हैं टी-20 किंग
विराट कोहली के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 67 मैचों में 2,263 रन हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में वह तीसरे स्थान पर हैं। विराट से आगे मार्टिन गप्टिल (2,272) और रोहित शर्मा (2,331) हैं। ऐसे में पहले टी-20 मैच में विराट शानदार प्रदर्शन टी-20 किंग बन सकते हैं। वहीं दूसरे नंबर पर पहुंचने के लिए विराट को सिर्फ 10 रन बनाने की ज़रूरत है।
चहल के नाम हो सकता है ये रिकॉर्ड
युजवेंद्र चहल के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 46 विकेट हैं। ऐसे में अगर चहल पहले टी-20 में चार विकेट लेते हैं, तो वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में 50 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ बन जाएंगे।