ICC Test Ranking: 'रन मशीन' विराट कोहली की बादशाहत बरकरार, तीसरे नंबर पर पुजारा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ICC की नवीनतम बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। वहीं टीम रैंकिंग में भी पहले स्थान पर भारत कायम है। टेस्ट में ICC की जारी बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में कोहली 922 अंक के साथ पहले नंबर पर और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 913 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बता दें कि ICC की वनडे में बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में भी किंग कोहली टॉप पर कायम हैं।
टॉप-10 में हैं सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाज़
उल्लेखनीय है कि ICC की जारी बल्लेबा़जों की टेस्ट रैंकिंग में कोहली 922 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं पिछले साल रनों की बरसात करने वाले चेतेश्वर पुजारा 881 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बल्लेबा़जों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाज़ ही हैं। वहीं पिछले साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत 673 अंक के साथ 15वें नंबर पर हैं।
ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाज़
विराट कोहली (922), केन विलियमसन (913), चेतेश्वर पुजारा (881), स्टीव स्मिथ (857), हेनरी निकल्स (778), जो रूट (763), डेविड वॉर्नर (756), एडन मार्करम (719), क्विंटन डिकॉक (718), फैफ डूप्लेसिस (702)।
गेंदबाज़ों की रैंकिंग में टॉप-5 में नहीं है कोई भारतीय गेंदबाज़
ICC की गेंदबा़जों की रैंकिंग में पिछले साल आठ मैचों में 44 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस 878 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं इंग्लैंड के तेज़ गेदंबाज़ जेम्स एंडरसन 862 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 1 अगस्त से शुरु हो रहे एशेज के दौरान इन दोनों के बीच पहले स्थान को लेकर जंग देखने को मिल सकती है। वहीं रविंद्र जडेजा 794 अंक के साथ छठे स्थान पर हैं।
ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 गेंदबाज़
पैट कमिंस (878), जेम्स एंडरसन (862), कगीसो रबाडा (851), वर्नोन फिलांडर (813), नील वाग्नर (801), रविंद्र जडेजा (794), ट्रेंट बोल्ट (787), मोहम्मद अब्बास (770), जेसन होल्डर (770), आर अश्विन (763)।