विश्व कप 2019: वेस्टइंडीज से भिड़ेगी बांग्लादेश, जानें आंकड़े और पिच रिपोर्ट
विश्व कप 2019 के 23वें मुकाबले में वेस्टइंडीज का सामना बांग्लादेश से होगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन एक जैसा रहा है। दोनों ही टीमों ने चार मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो में उन्हें हार मिली है और एक जीत के साथ एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। जानिए, आंकड़ों में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश में कौन है आगे।
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नजर
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश वनडे में अब तक 37 बार भिड़ चुके हैं। वेस्टइंडीज ने 21 मुकाबलों में जीत दर्ज की है तो वहीं बांग्लादेश को 14 मुकाबलों में जीत मिली है। दो मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका है।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
विश्व कप में वेस्टइंडीज के लिए ब्रायन लारा ने 34 मैचों में सबसे ज़्यादा 1,225 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। वर्तमान बल्लेबाजों में क्रिस गेल ने 29 मैचों में सबसे ज़्यादा 1,015 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। शाकिब के नाम 24 मैचों में 38.09 की औसत से 800 रन हैं।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
वेस्टइंडीज के लिए विश्व कप में दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने 17 मैचों में सबसे ज़्यादा 23 विकेट लिए हैं। वहीं सर एंडी रॉबर्ट्स के नाम 17 मैचों में 29 विकेट हैं। विश्व कप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम है। शाकिब ने 24 मैचों में 26 विकेट लिए हैं। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा के नाम 19 विश्व कप मैचों में 19 विकेट हैं।
टॉन्टन ग्राउंड: मैदान के आंकड़े
टॉन्टन के मैदान पर वनडे में सर्वोत्तम स्कोर भारत (373/6) ने 26 मई, 1999 को श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर लोवेस्ट टीम टोटल अफगानिस्तान के नाम है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 जून, 2019 को अफगानिस्तान यहां 172 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। सौरव गांगुली ने यहां सबसे ज़्यादा एक मैच मेें 183 रन बनाए हैं। मोहम्मद आमिर ने यहां सबसे ज़्यादा एक मैच में पांच विकेट झटके हैं।
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
टॉन्टन की पिच बल्लेबाजों की मुफीद होती है, लेकिन ठंडे मौसम की वजह से यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच यहां खेला गया मुकाबला हाई-स्कोरिंग रहा था, लेकिन आमिर और स्टार्क ने पिच से अच्छी मदद हासिल की थी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी क्योंकि मौसम सर्द रहने के अलावा दिन में बारिश की भी संभावना है।