शाकिब और लिटन की बदौलत बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड
विश्व कप 2019 के 23वें मुकाबले में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस़्टइंडीज ने शाई होप (96) की बदौलत 321 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने धुंआधार शुरुआत की। शाकिब अल हसन (124*) और लिटन दास (94*) की शानदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने मुकाबला जीत लिया। जानें, मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में।
विश्व कप में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए गेल
क्रिस गेल विश्व कप में केवल दो बार शून्य पर आउट हुए हैं औऱ दोनों ही बार वह बांग्लादेश के खिलाफ शून्य पर आउट हुए हैं। आज शून्य पर पवेलियन जाने से पहले वह 2003 में भी शून्य पर आउट हुए थे।
शाई होप ने बनाया बांग्लादेश के खिलाफ लगातार छठा 50+ स्कोर
मात्र छह रन पर गेल का विकेट गिर जाने के बाद क्रीज पर आए शाई होप ने संभलकर बल्लेबाजी की। होप ने 121 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली और मात्र चार से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। बांग्लादेश के खिलाफ यह होपा का लगातार छठा 50 से ज़्यादा का स्कोर था। होप ने बांग्लादेश के खिलाफ छह मुकाबलों में तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाया है।
होप-लेविस ने की बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी विश्व कप साझेदारी
दूसरे विकेट के लिए होप और एविन लेविस द्वारा की गई 116 रनों की साझेदारी बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज की किसी विकेट के लिए विश्व कप की सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।
6,000 रन और 250+ विकेट क्लब में शामिल हुए शाकिब
वनडे क्रिकेट के नंबर वन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के लिए यह विश्व कप शानदार जा रहा है। शाकिब ने इस विश्व कप में लगातार अपना दूसरा शतक जमाया। शतक लगाने के साथ ही शाकिब ने वनडे क्रिकेट में अपने 6,000 रन भी पूरे किए और वह 6,000 रन और 250 से ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। शाकिब से पहले सनथ जयसू्र्या, जैक्स कैलिस और शाहिद अफरीदी यह कारनामा कर चुके हैं।
विश्व कप 2019 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने शाकिब
शाकिब ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 99 गेंदों में 124 रनों की शानदार पारी खेली। इस विश्व कप में शाकिब चार मैचों में 384 रन बना चुके हैं आरोन फिंच (343) को पछाड़कर इस विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा शाकिब ने वनडे में बांग्लादेश के लिए लगातार पांच मैचों में 50 से ज़्यादा का स्कोर बनाने के तमीम इकबाल के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
इस तरह मिली बांग्लादेश को जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस़्टइंडीज ने शाई होप (96) की बदौलत 321 रनों का स्कोर खड़ा किया था। मोहम्मद सैफुद्दीन और मुस्तफिजुर रहमान ने 3-3 विकेट हासिल किए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने धुंआधार शुरुआत की। तमीम इकबाल ने 48 तो वहीं सौम्या सरकार ने 29 रनों की पारी खेली। शाकिब अल हसन (124*) और लिटन दास (94*) की शानदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने मुकाबला जीत लिया।