विश्व कप 2019: क्या वेस्टइंडीज को चौंका पाएगी बांग्लादेश? जानें ड्रीम इलेवन और संभावित टीमें
17 जून, सोमवार को टॉन्टन के कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड में भारतीय समयानुसार शाम 03:00 बजे से वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को जीत की तलाश है क्योंकि दोनों ने ही चार में दो मुकाबले गंवाए हैं और एक जीत के साथ 1-1 मुकाबला रद्द रहा है। पढ़ें, मैच प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम इलेवन के बारे में।
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नजर
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश वनडे में अब तक 37 बार भिड़ चुके हैं। वेस्टइंडीज ने 21 मुकाबलों में जीत दर्ज की है तो वहीं बांग्लादेश को 14 मुकाबलों में जीत मिली है। दो मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका है।
बांग्लादेश के बल्लेबाजों को सुधारना होगा अपना प्रदर्शन
शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम को छोड़ दें तो बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज सही प्रदर्शन नहीं कर सका है। रहीम ने तीन मैचों में 141 तो वहीं शाकिब ने तीन मैचों में सबसे ज़्यादा 260 रन बनाए हैं। महमूदुल्लाह, तमीम इकबाल और सौम्या सरकार जैसे बल्लेबाज तीन मैचों में 100 रन भी नहीं बना सके हैं। बांग्लाादेश को यदि जीत हासिल करनी है तो उनके सीनियर बल्लेबाजों को अपना प्रदर्शन सुधारना होगा।
वेस्टइंडीज को दिखानी होगी बुद्धिमानी
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीता हुआ मुकाबला गंवाया था और इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में बेहद गैरजिम्मेदाराना तरीके से खेले थे। 1-2 बल्लेबाजों को छोड़ दें तो वेस्टइंडीज के सभी बल्लेबाज परिस्थिति को समझे बिना आवश्यकता से ज़्यादा आक्रामक होने के चक्कर में अपने विकेट फेंक रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टीम को बुद्धिमानी दिखाने की जरूरत है और समय के हिसाब से खेलने की जरूरत है।
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, लिटन दास, मेंहदी हसन, मोसद्देक हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुुर रहमान और रुबेल हुसैन। वेस्टइंडीज की संभाविच प्लेइंग इलेवन: क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरान हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, फैबिएन एलन, केमार रोच, ओसेन थॉमस और शेल्डन कोट्रेल।
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश: हमारी बेस्ट Dream XI
विकेटकीपर: शाई होप (विकेटकीपर)। बल्लेबाज: तमीम इकबाल, महमूदुल्लाह, निकोलस पूरन और क्रिस गेल। ऑलराउंडर: जेसन होल्डर और शाकिब अल हसन। गेंदबाज: मुस्तफिजुर रहमान, मेंहदी हसन और ओसेन थॉमस। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।