
IPL 2019: बढ़ सकती है मुंबई इंडियंस की मुश्किलें, बुमराह को दिया जा सकता है आराम
क्या है खबर?
भारतीय टीम के कप्तान कोहली इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप की तैयारियों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
2019 में इंग्लैंड में होने वाला विश्व कप अब ज़्यादा दूर नहीं है। इसी को देखते हुए उन्होंने विश्व कप से पहले होने वाले IPL के 12वें सीज़न में तेज़ गेंदबाज़ों को आराम दिए जाने की सलाह दी थी।
दरअसल कोहली का मानना है कि IPL में तेज़ गेंदबाज़ों को आराम मिलने से विश्व कप में काफी मदद मिलेगी।
IPL
BCCI विराट की सलाह पर कर रहा है विचार
BCCI भारतीय कप्तान कोहली की सलाह पर गंभीरता से विचार कर रहा है। BCCI के अधिकारी जल्द ही इस मामले पर IPL टीम मालिकों से बात कर सकते हैं।
खबरों के अनुसार, भारतीय टीम के अहम तेज़ गेंजबाज़ जसप्रीत बुमराह को IPL के 12वें सीज़न में आराम दिया जा सकता है।
दरअसल विश्व कप में बुमराह की फॉर्म और फिटनेस भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी और इसलिए इस तेज़ गेंदबाज़ को विश्राम दिए जाने की संभावना है।
बातचीत
BCCI के शीर्ष अधिकारी ने की न्यूज़ एजेंसी से बातचीत
BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में कहा, 'विराट जैसे कद का खिलाड़ी बुमराह के कार्यभार को लेकर उनकी फ्रेंचाइजी से बात कर सकता है। लेकिन बुमराह को लेकर भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ को संबंधित आंकड़े जुटाने होंगे ताकि वह जरूरत पड़ने पर मुंबई इंडियंस से बात कर सकें।'
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा दौरे पर तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।
जानकारी
IPL के पिछले सीज़न में बुमराह ने किया था शानदार प्रदर्शन
IPL के पिछले सीज़न में बुमराह ने 14 मैचों में 17 विकेट लिए थे। हालांकि उनकी टीम प्ले ऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी। IPL करियर के 61 मैचों में बुमराह ने 63 विकेट लिए हैं।
क्रिकेट
बुमराह ने 2018 में किया है शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने बुमराह की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत 137 रनों से जीत दर्ज की थी।
बुमराह ने इस मैच में 9 विकेट लिए और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' के पुरस्कार से भी नवाज़ा गया था। 2018 में बुमराह ने सभी 9 टेस्ट विदेशी सरज़मीन पर खेले और 48 विकेट अपने नाम किए हैं।
वहीं 2018 में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बुमराह ने 8 और वनडे में 22 विकेट लिए हैं।
विश्व कप
IPL के 11 दिन बाद शुरू होगा ICC 2019 विश्व कप
IPL के 12वें सीज़न का आयोजन दुबई या दक्षिण अफ्रीका में 12 मार्च, 2019 से 19 मई, 2019 तक चलेगा।
IPL के 11 दिन बाद ही 30 मई, 2019 से 14 जुलाई, 2019 तक इंग्लैंड में विश्व कप खेला जाएगा।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दो महीने के दौरे के बाद भारतीय टीम पांच वनडे और 3 टी-20 खेलने के लिए न्यूज़ीलैंड रवाना हो जाएगी।
इसके बाद फरवरी के आखिर में ऑस्ट्रेलिया भी यहां पांच वनडे और दो टी-20 खेलने आएगी।
जानकारी
विश्व कप जीतने के लिए आराम ज़रूरी
भारतीय टीम के इस व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए तेज़ गेंदबाज़ों को IPL में आराम देना चाहिए। IPL के 12वें सीज़न से पहले भारतीय खिलाड़ी लगातार पांच महीने क्रिकेट खेल चुके होंगे। ऐसे में विश्व कप से पहले उन्हें आराम देना सही फैसला होगा।