वेस्टइंडीज बनाम भारत पहला टी-20: जानें दोनों टीमों के आंकड़े और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
क्या है खबर?
भारत के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 3 अगस्त को टी-20 सीरीज के पहले मैच के साथ होगी।
हालांकि, टी-20 सीरीज के पहले दो मैच फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। वहीं आखिरी टी-20 वेस्टइंडीज में खेला जाएगा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट के इस फॉर्मेट में हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिली है। इसी कारण इस सीरीज के भी रोमांचक होने के पूरे आसार हैं।
जानिए अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में दोनों टीमों के आंकड़े और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड।
क्या आप जानते हैं?
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेड-टू-हेड आंकड़े
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेड-टू-हेड में हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमें अब तक इस फॉर्मेट में 11 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने पांच-पांच मैच जीते हैं। वहीं एक मैच का परिणाम नहीं रहा।
सबसे ज़्यादा रन
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट के इस फॉर्मेट में क्रिस गेल ने सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। गेल के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 58 मैचों में 1,627 रन हैं।
वहीं इस सूची में दूसरे नंबर पर मार्लन सैमुअल्स 67 मैच 1,611 रन हैं।
वहीं भारत के लिए रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट में 94 मैचों में सबसे ज़्यादा 2,331 रन बनाए हैं। किंग कोहली के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 67 मैचों में 2,263 रन हैं।
सबसे ज़्यादा विकेट
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
वेस्टइंडीज के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 50 मैचों में सैमुअल बद्री ने सबसे ज़्यादा 54 विकेट लिए हैं। वहीं ड्वेन ब्रावो के नाम इस फॉर्मेट के 66 मैचों में 52 विकेट हैं।
भारत के लिए आर अश्विन ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 46 मैचों में सबसे ज़्यादा 52 विकेट लिए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह के नाम 42 मैचों में 51 विकेट हैं।
भारत के लिए सिर्फ दो गेंदबाज़ ही टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 50 विकेट ले सके हैं।
आंकड़े
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में दोनों टीमों का सर्वोत्तम और न्यूनतम टीम टोटल
वेस्टइंडीज का टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वोत्तम स्कोर 245 रन है। जो उसने 2016 में भारत के खिलाफ ही बनाया था।
वहीं इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज का न्यूनतम टीम टोटल 45 रन है। वेस्टइंडीज इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 11.5 ओवर में सिमट गया था।
वहीं भारत का टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वोत्तम स्कोर 260 रन है। जो उसने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।
वहीं भारत का इस फॉर्मेट में न्यूनतम टीम टोटल 74 रन है।