Page Loader
अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, जानिए आंकड़े 
रविचंद्रन अश्विन इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, जानिए आंकड़े 

Jul 24, 2023
01:09 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 711 विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान अश्विन ने यह कारनामा किया है। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

सफर

अश्विन के सफर पर एक नजर 

अश्विन ने साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और उन्होंने जल्द ही सभी प्रारूपों में हरभजन को पीछे छोड़ दिया। वह 2017 से भारत की वनडे और टी-20 टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। हालांकि, 36 वर्षीय खिलाड़ी टेस्ट में एक जबरदस्त गेंदबाज बने हुए हैं। वह इस प्रारूप में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा और कुल मिलाकर 9वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन की बल्लेबाजी से भी भारत को फायदा मिला है।

आगे

हरभजन से आगे निकले अश्विन

हरभजन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 711 विकेट (भारत के लिए 707, एशिया-XI के लिए 4) झटके हैं। अपने 272वें अंतरराष्ट्रीय मैच में अश्विन के नाम अब 25.70 की शानदार औसत से 712 विकेट हो गए हैं। भारतीय खिलाड़ियों में अब वह विकेट के मामले में सिर्फ अनिल कुंबले (953) से पीछे हैं। विश्व क्रिकेट में वह 14वें स्थान पर हैं। ऑफ स्पिनरों में अश्विन अब केवल मुथैया मुरलीधरन (1,347) से पीछे हैं।

टेस्ट क्रिकेट

टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा है अश्विन का प्रदर्शन?

अश्विन ने 94 टेस्ट खेले हैं और 23.66 की औसत से 489 विकेट लिए हैं। उन्होंने 34 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं, जो सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे अधिक है। उन्होंने 1 मैच में 8 बार 10 विकेट झटके हैं, जो किसी भी गेंदबाज के लिए संयुक्त रूप से चौथे सबसे अधिक है। 619 विकेट के साथ कुंबले उनसे आगे एकमात्र भारतीय हैं। ऑफ स्पिनरों में वह केवल मुरलीधरन (800) और नाथन लियोन (496) से पीछे हैं।

वनडे

वनडे और टी-20 क्रिकेट में कैसा रहा है अश्विन का प्रदर्शन?

अश्विन ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट के अलावा 113 वनडे मैचों में 4.94 की इकॉनमी रेट और 33.5 की औसत से 151 विकेट लिए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/25 का रहा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अश्विन ने भारत के लिए 65 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 23.22 की औसत और 6.91 की इकॉनमी रेट से 72 विकेट लिए हैं। अश्विन 2011 के वनडे विश्व कप में भी टीम का हिस्सा थे।

कारनामा

अश्विन ने ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम 

अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4,076 रन भी हैं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4,000 रन और 700 विकेट के दोहरे आंकड़े वाले वह 7 ऑलराउंडरों में से एक हैं। शॉन पोलक, शेन वॉर्न, चामिंडा वास, डैनियल विटोरी, वसीम अकरम और स्टुअर्ट ब्रॉड इस उपलब्धि को पहले प्राप्त कर चुके हैं। इस बीच, जून 2010 में अश्विन के डेब्यू करने के बाद से किसी अन्य गेंदबाज ने 640 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी नहीं लिए हैं।