अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड, टेस्ट में दूसरे सर्वाधिक 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' जीतने वाले खिलाड़ी बने
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा के साथ 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया है। यह 10वां मौका है जब अश्विन ने टेस्ट में ये खिताब हासिल किया है। वह टेस्ट में दूसरे सबसे अधिक बार यह खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अश्विन ने पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने 9 बार यह खिताब अपने नाम किया था।
अश्विन बना सकते हैं विश्व रिकॉर्ड
अश्विन अब विश्व रिकॉर्ड बनाने के करीब आते जा रहे हैं। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट में सर्वाधिक 11 बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब अपने नाम किया है। अब अश्विन के पास उन्हें पीछे छोड़ने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान सीरीज में अश्विन ने 4 टेस्ट में 25 विकेट चटकाए थे और सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने बल्ले से 79 रनों का योगदान दिया।