
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023: नाथन लियोन 83 विकेटों के साथ शीर्ष पर, जानिए टॉप-5 में कौन-कौन
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के वर्तमान चरण 2021-2023 में लीग दौर खत्म होने के बाद अब सबकी नजरें फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 7 जून से खिताबी मुकाबले में लंदन में द ओवल के मैदान पर एक-दूसरे से टकराती हुई नजर आएंगी।
WTC में इस बार ज्यादातर मैचों के परिणाम गेंदबाजों के प्रदर्शन से प्रभावित हुए हैं।
आज हम ऐसे 5 गेंदबाजों के बारे में जानेंगे जिन्होंने वर्तमान चरण में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
#1
नाथन लियोन ने लिए सबसे अधिक विकेट
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन वर्तमान चरण में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इस स्पिनर ने गेंद के साथ घर और बाहर दोनों जगह अपनी टीम की सफलता में एक प्रमुख भूमिका निभाई।
इस दौरान उन्होंने 19 मैच में 26.97 की औसत और 2.57 की इकॉनमी रेट से 83 विकेट हासिल किए।
इस दौरान उन्होंने 5 बार पारी में 5 विकेट हॉल लिए। भारत के खिलाफ हाल की टेस्ट सीरीज में उन्होंने 22 विकेट लिए थे।
#2
कगिसो रबाडा ने तूफानी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के मन में पैदा किया खौफ
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपनी तूफानी गेंदों से इस चरण में बल्लेबाजों के मन काफी खौफ पैदा किया। उनके आंकड़ों से भी इस बात की पुष्टि होती है।
इस चरण में उन्होंने 13 मैच में 21.05 की औसत और 3.63 की इकॉनमी रेट से 67 विकेट लिए हैं।
इस दौरान उन्होंने 3 बार पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/50 का रहा।
#3
भारत के लिए कई यादगार जीतों के सारथी बने रविचंद्रन अश्विन
भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वर्तमान चरण में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं।
इस दौरान उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन के बलबूते भारत को कई मैचों में यादगार जीत दिलाई।
वर्तमान चरण में अश्विन ने 13 मैच में 19.67 की गेंदबाजी औसत और 2.48 की इकॉनमी रेट से 61 विकेट हासिल किए।
इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिए। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 91 रन देकर 6 विकेट रहा।
#4
40 की उम्र में भी कहर बरपा रहे हैं जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 40 की उम्र में भी टेस्ट क्रिकेट में टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज बने हुए हैं।
अपनी कमाल की फिटनेस और लाइन लैंग्थ के बलबूते वह सूची में चौथा स्थान पाने में कामयाब रहे हैं।
इस चरण में उन्होंने इंग्लैंड के लिए 15 मैच में 20.37 की औसत और 2.27 की इकॉनमी रेट से 58 विकेट लिए हैं।
इस दौरान उन्होंने 2 बार पारी में 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/60 का रहा।
#5
रॉबिन्सन-कमिंस संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर
इस सूची में पांचवें नंबर पर संयुक्त रूप से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने कब्जा जमाया है।
रॉबिन्सन ने इस दौरान 13 मैच में 20.75 की औसत और 2.69 की इकॉनमी रेट से 53 विकेट लिए हैं।
इसी तरह कमिंस ने इस बीच 15 मैच में 21.22 की औसत और 2.68 की इकॉनमी रेट से 53 विकेट अपने नाम किए।
दोनों गेंदबाजों ने इस दौरान पारी में तीन-तीन बार 5 विकेट हॉल लिए।