विराट कोहली 499 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के बाद कई मामलों में हैं सचिन से आगे, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज (20 जुलाई) वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे। यह विराट के अंतरराष्ट्रीय करियर का 500वां मुकाबला होगा। उन्होंने 499 मुकाबलों में 53.48 की औसत से 25,461 रन बनाए हैं। उन्होंने 131 अर्धशतक और 75 शतक लगाए। वह 33 बार शून्य पर आउट हुए हैं। उन्हें 63 बार मैन ऑफ द मैच और 20 बार मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया है।
499 मुकाबलों में सचिन ने बनाए थे 24,839 रन
सचिन तेंदुलकर 499 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के बाद कई मामलों में विराट से पीछे थे। उन्होंने 499 मुकाबलों में 48.51 की औसत से 24,839 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 114 अर्धशतक और 75 शतक लगाए थे। वह 28 बार शून्य पर आउट हुए थे। उन्हें 62 बार मैन ऑफ द मैच और 15 बार मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था। सचिन ने 200 टेस्ट में 15,921, 463 वनडे में 18,426 और 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 10 रन बनाए थे।