बांग्लादेश बनाम भारत: हरलीन देओल ने खेली वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच शनिवार को खेला गया तीसरा वनडे टाई पर समाप्त हो गया। तीसरा मैच टाई रहने से 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हो गई। इस मुकाबले में भारत की ओर से हरलीन देओल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। यह उनके वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी रही। आइए हरलीन की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही हरलनी की पारी और साझेदारी
शुरुआती 2 झटके लगने के बाद हरलीन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम की मैच में वापसी कराई। उन्होंने अपनी पारी में 71.30 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 108 गेंद में शानदार 77 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके भी जमाए। हरलीन ने तीसरे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी स्मृति मंधाना के साथ मिलकर 142 गेंद में 107 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूत किया।
हरलीन का दूसरा वनडे अर्धशतक
जैसा कि पूर्व में बताया गया कि हरलीन ने इस प्रारूप में शनिवार को अपना दूसरा अर्धशतक बनाया है। उनका पहला वनडे अर्धशतक पिछले साल इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ आया था। तब उन्होंने 72 गेंदों में 58 रन बनाए थे। वर्तमान सीरीज में खेली गई पिछली 3 पारियों में यह उनका पहला ही अर्धशतक रहा। इससे पूर्व उन्होंने पहले और दूसरे वनडे में क्रमशः 6 और 25 रन ही बनाए थे।
ऐसा रहा है हरलीन का वनडे करियर
25 साल की हरलीन ने साल 2019 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 9 मैचों की 8 पारियों में 29.42 की औसत और 70.54 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में हरलीन ने काफी कम समय में टीम में स्थाई जगह बना ली है। वह अच्छी बल्लेबाजी करने के अलावा बेहतरीन फील्डर भी हैं।
तीसरे वनडे मैच का लेखा-जोखा
मेजबान टीम बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 225 रन बनाए थे। अनुभवी बल्लेबाज फरगाना हक ने महिला वनडे में बांग्लादेश के लिए पहला शतक (107) बनाते हुए यादगार पारी खेली। जवाबी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम 49.3 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 225 रन पर ही ढेर हो गई। हरलीन के अलावा भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज मंधाना ने 59 रनों की अच्छी पारी खेली।