टेस्ट क्रिकेट में चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज बने विराट कोहली
वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने खास उपलब्धि हासिल की। पहली पारी में विराट 87 रन बनाकर नाबाद हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में नंबर-4 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रॉस टेलर को पीछे छोड़ दिया है। टेलर ने 106 टेस्ट की 174 पारियों में 7,087 रन बनाए थे। अब विराट ने 88 टेस्ट की 141 पारियों में 7,097 रन बनाए लिए हैं।
सचिन ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
टेस्ट में नंबर-4 पर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 179 टेस्ट की 275 पारियों में 13,492 रन बनाए। सूची में दूसरे नंबर पर महेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने 124 टेस्ट की 195 पारियों में 9,509 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर जैक कैलिस और चौथे पर ब्रायन लारा हैं। कैलिस ने 111 टेस्ट की 170 पारियों में 9,033 रन बनाए। इसके साथ ही लारा ने 91 टेस्ट की 148 पारियों में 7,535 रन बनाए हैं।