भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट पारी में सर्वाधिक रन रेट का रिकॉर्ड बनाया, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 24 ओवर में 181 रन बना दिए, इसके बाद उन्होंने पारी भी घोषित कर दी।
इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने 7.54 की रन रेट से रन बनाए।
आइए बताते हैं कि इस पारी में भारत ने कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए।
पारी
कैसी रही भारतीय टीम की दूसरी पारी?
वेस्टइंडीज पहली पारी में 255 रन पर ऑलआउट हो गई और इसी के साथ भारत ने 183 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी।
मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में 44 गेंद में 57 रन और यशस्वी जायसवाल 30 गेंद में 38 रन बनाए।
इसके बाद ईशान किशन ने 34 गेंद में 52 रन और शुभमन गिल ने 37 गेंद में से 29 रन की पारी खेली।
रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने बनाया ये रिकॉर्ड
भारत ने दूसरी पारी में 7.54 की रन रेट से बल्लेबाजी की। 1 टेस्ट पारी में कम से कम 100 रन बनाने वाली टीम के लिए यह सबसे तेज रन रेट है।
भारतीय टीम ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने साल 2017 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 7.53 की रन रेट से 241/2 (घोषित) का स्कोर बनाया था।
इंग्लैंड (7.36) इस सूची में 7 से अधिक रन रेट वाली एकमात्र अन्य टीम है।
सलामी
यशस्वी और रोहित ने बनाया ये रिकॉर्ड
यशस्वी और रोहित ने दूसरी पारी के दौरान सिर्फ 11.5 ओवर में 98 रन जोड़ दिए। उन्होंने 8.28 के रन रेट से बल्लेबाजी की।
कम से कम 50 रनों की साझेदारी में सलामी बल्लेबाजों द्वारा किया गया यह दूसरी सबसे ज्यादा रन रेट है।
इंग्लैंड के मार्कस ट्रेस्कोथिक और माइकल वॉन 10.00 की रन रेट से बल्लेबाजी कर चुके हैं।
इस सूची में अगली भारतीय जोड़ी वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर (7.82) की है।
अर्धशतक
रोहित ने टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाया
भारतीय कप्तान रोहित इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने मैच की दूसरी पारी में टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे तेज अर्धशतक लगाया।
उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
उनका पिछला सबसे तेज अर्धशतक साल 2021 में चेपॉक में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (47 गेंद) के खिलाफ आया था।
रोहित ने दूसरे पारी में 44 गेंदों में 57 रन (5 चौके और 3 छक्के) बनाने में सफल रहे।
अर्धशतक
ईशान किशन ने लगाया टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक
किशन ने मैच के दौरान अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक 33 गेंद में पूरा किया।
उन्होंने केमार रोच के ओवर पर लगातार 2 छक्के जड़ते हुए अपना पचासा पूरा किया। इस युवा खिलाड़ी ने 34 गेंद में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए।
उन्होंने शुभमन (29*) के साथ तीसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी निभाई। मैच के आखिरी दिन वेस्टइंडीज को 289 रन बनाने हैं। उनके 8 विकेट बचे हुए हैं।