
टेस्ट हो, वनडे या टी-20 अंतरराष्ट्रीय, सभी प्रारूपों में शानदार है रोहित शर्मा का औसत
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं।
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 143 गेंदों पर 80 रन बनाए। सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने 103 रन बनाए थे।
रोहित का बतौर सलामी बल्लेबाज सभी प्रारूपों में शानदार औसत है।
उन्होंने टेस्ट में 53.55 की औसत, वनडे में 55.76 की औसत और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 31.81 की औसत से रन बनाए हैं।
प्रदर्शन
रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए 17,298 रन
रोहित ने 52* टेस्ट की 87 पारियों में 46.41 की औसत और 55.78 की स्ट्राइक रेट से 3,620 रन बनाए हैं।
243 वनडे की 236 पारियों में उन्होंने 48.64 की औसत और 90.02 की स्ट्राइक रेट से 9,825 रन बनाए हैं।
साथ ही 148 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 140 पारियों में रोहित ने 30.82 की औसत और 139.25 की स्ट्राइक रेट से 3,853 रन बनाए हैं।
वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन (17,298) बनाने वाले सक्रिय भारतीय बल्लेबाज हैं।