रोहित-यशस्वी की जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड, पोर्ट ऑफ स्पेन में की तीसरी सर्वाधिक ओपनिंग साझेदारी
क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने भारतीय क्रिकेट टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े। यह दोनों के बीच लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी है। इसके साथ ही रोहित और यशस्वी की जोड़ी पोर्ट ऑफ स्पेन में तीसरी सर्वाधिक ओपनिंग साझेदारी करने वाली मेहमान जोड़ी बन गई है।
पोर्ट ऑफ स्पेन में पहले विकेट के लिए अन्य साझेदारी
साल 1974 में इंग्लैंड के जियोफरी बॉयकॉट और डेनिस एमिस के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में 209 रनों की साझेदारी हुई थी। इसके बाद साल 1955 में ऑस्ट्रेलिया के आर्थर मॉरिस और कॉलिन मैकडोनाल्ड के बीच 191 रनों की साझेदारी हुई। साल 1998 में इंग्लैंड के माइकल एथरटन और एलेक स्टीवर्ट के बीच 129 रनों की साझेदारी हुई थी। साल 1977 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सादिक मोहम्मद और माजिद खान के बीच 123 रन की साझेदारी हुई थी।