Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम भारत: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए शार्दुल ठाकुर, BCCI ने बताई वजह
शार्दुल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार को मिला प्लेइंग इलेवन में मौका (तस्वीर: ट्विटर/@imShard)

वेस्टइंडीज बनाम भारत: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए शार्दुल ठाकुर, BCCI ने बताई वजह

Jul 20, 2023
07:39 pm

क्या है खबर?

क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया है। शार्दुल ठाकुर बाहर हुए हैं और उनकी जगह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू करने का मौका मिला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बताया कि शार्दुल कमर में दर्द के कारण दूसरे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

प्रदर्शन

पहले टेस्ट में शार्दुल ने लिया था 1 विकेट

सीरीज के पहले टेस्ट में शार्दुल को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। पहली पारी में उन्होंने 7 ओवर में 2.10 की इकॉनमी से 15 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में उन्होंने एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की थी। टॉस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "शार्दुल ने एक बड़ी मुसीबत मोल ले ली है। वह फिट नहीं है। मुकेश कुमार डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी मेहनत की है।"