Page Loader
भारत और वेस्टइंडीज से पहले इन टीमों के बीच खेले जा चुके हैं 100 टेस्ट मुकाबले
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

भारत और वेस्टइंडीज से पहले इन टीमों के बीच खेले जा चुके हैं 100 टेस्ट मुकाबले

Jul 21, 2023
02:42 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच क्वींस पार्क ओवल में खेला जा रहा मुकाबला दोनों टीमों के बीच 100वां टेस्ट मैच है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए 99 टेस्ट मुकाबलों में वेस्टइंडीज ने 30 और भारत ने 23 जीते हैं। 46 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत और वेस्टइंडीज एक दूसरे के खिलाफ 100 टेस्ट खेलने वाली 9वीं टीम हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट (360) मैच खेले गए हैं।

आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए 101 टेस्ट

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 163 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इसी तरह इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 156, इंग्लैंड और भारत के बीच 131 और ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 118 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इसके अलावा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 112 टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 107 और ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 101 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं।