बॉर्डर-गावस्कर: टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को भारतीय क्रिकेट टीम ने 2-1 से जीत लिया। इसमें रविचंद्रन अश्विन की अहम भूमिका रही, जिन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 25 विकेट हासिल किए। उन्हें रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में अश्विन ने कई उपलब्धियां हासिल की। इस बीच उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जो उन्होंने इस सीरीज में बनाई।
प्रदर्शन
उम्दा रहा अश्विन का प्रदर्शन
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में 17.28 की औसत से 25 विकेट चटकाए। अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 91 रन देते हुए 6 विकेट लिए, जो एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
इसके अलावा उन्होंने नागपुर टेस्ट में भी 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। उन्होंने दूसरी पारी में 37 रन देते हुए 5 विकेट झटके थे। इस सीरीज में अश्विन ने बल्लेबाजी में 86 रन बनाए।
सर्वाधिक विकेट
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय
अश्विन भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच होने वाली ऐतिहासिक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 22 टेस्ट में 28.36 की औसत और 7/103 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 114 विकेट ले लिए हैं।
उन्होंने इस मामले पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले (111) को पीछे छोड़ दिया था। बता दें, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में सर्वाधिक विकेट नाथन लियोन (116) ने लिए हैं।
प्लेयर ऑफ द सीरीज
सर्वाधिक 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' पुरस्कार
अश्विन को अपने अब तक के टेस्ट करियर में 37 टेस्ट सीरीज में से 10वीं बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया है। वह केवल श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन से पीछे हैं जिनके नाम 67 टेस्ट सीरीज में से 11 में ये पुरस्कार अपने नाम किए हैं।
अश्विन ने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के मामले में दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (9 पुरस्कार) को पीछे छोड़ दिया है।
उपलब्धि
अश्विन ने हासिल की ये उपलब्धि
36 वर्षीय अश्विन ने हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बल्लेबाजी करने वाले सभी 15 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने इन बल्लेबाजों के विकेट कम से कम 1 बार हासिल किए हैं।
इससे पहले 2013 की टेस्ट सीरीज में उन्होंने इसी तरह की उपलब्धि हासिल करते हुए उस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम से खेले सभी 16 खिलाड़ियों को आउट करने का कारनामा किया था।
5 विकेट
इस मामले में कुंबले से आगे निकले अश्विन
अहमदाबाद में अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 26वीं बार, कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया था। चौथे मुकाबले में वह घरेलू टेस्ट में सबसे ज्यादा बार ये करनामा करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए थे। उन्होंने कुंबले (25) को पीछे छोड़ दिया था।
उनसे ज्यादा घरेलू टेस्ट में 5 विकेट लेने का कारनामा केवल पूर्व दिग्गज मुरलीधरन (45) ने किया है।
टेस्ट करियर
बेमिसाल रहा है अश्विन का टेस्ट करियर
अश्विन ने 2011 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और एक दशक से लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने भारत के लिए अब तक 92 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें 23.93 की औसत से 474 विकेट लिए हैं। इस बीच 59 रन देकर 7 विकेट लेना उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
वह भारत की ओर से टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।