Page Loader
एशेज 2023: चौथे टेस्ट में बारिश का खलल, शुरू नहीं हो सका चौथे दिन का खेल
बारिश के चलते अब तक शुरू नहीं हो सका मुकाबला (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशेज 2023: चौथे टेस्ट में बारिश का खलल, शुरू नहीं हो सका चौथे दिन का खेल

Jul 22, 2023
07:24 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एशेज 2023 के चौथे टेस्ट के चौथे दिन का खेल बारिश के चलते अब तक शुरू नहीं हो सका है। बारिश के चलते मुकाबले का पहला सत्र भी धुल गया। अब मैदान गीला होने के कारण मुकाबला शुरू होने में देरी हो रही है। भारतीय समयानुसार चौथे दिन का खेल दोपहर 3:30 बजे शुरू होना था। अपडेट समय के मुताबिक स्थानीय समयानुसार चाय काल 5 बजे होगा।

अपडेट

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बना लिए हैं 113 रन

खेल को 30 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है और चौथे दिन 59 ओवर गेंदबाजी की जानी है। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 113 रन बना लिए थे। मानर्स लाबुसेन 44 रन और मिचेल मार्श 1 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 592 रन का विशाल स्कोर बनाया था।