ICC रैंकिंग: विराट कोहली को हुआ 8 स्थानों का फायदा, अश्विन गेंदबाजों में शीर्ष पर बरकरार
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली को फायदा पहुंचा है। हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अहमदाबाद टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले कोहली अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में 13वें स्थान पर आ गए हैं। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजों में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। आइए रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।
कोहली को मिला बड़े शतक का फायदा
कोहली ने पहली पारी में 364 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से 186 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 28वां शतक रहा। भारतीय सरजमीं पर खेलते हुए यह कोहली का 14वां टेस्ट शतक है। उन्होंने बल्लेबाजों की रैंकिंग में 8 स्थान की छलांग लगाई है और उनके अब 705 रेटिंग अंक हो गए हैं। उनसे बेहतर रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज सिर्फ ऋषभ पंत (नौवें) और रोहित शर्मा (10वें) ही हैं।
अश्विन ने शीर्ष गेंदबाज के रूप में की अपनी स्थिति मजबूत
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 25 विकेट लिए थे। अश्विन ने अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 91 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इस दौरान वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए थे। उनके अब 869 रेटिंग अंक हो गए हैं। दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के 859 रेटिंग अंक हैं।
ऑलराउंडर्स में अक्षर पटेल को भी हुआ फायदा
अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से 264 रन बनाए। उन्हें ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल सका। वह अब आलराउंडर्स की रैंकिंग में 2 पायदान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं। उनके 316 रेटिंग अंक हो गए हैं। इस सूची में रविंद्र जडेजा 431 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। दूसरे स्थान पर अश्विन और तीसरे स्थान पर शाकिब अल हसन हैं।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के इन खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी हुआ सुधार
अनुभवी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने अहमदाबाद टेस्ट में शतक लगाए थे। ख्वाजा बल्लेबाजों की रैंकिंग में 2 स्थान के सुधार के साथ सातवें और ग्रीन 11 स्थान की छलांग लगाकर 26वें स्थान पर पहुंच गए। न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी क्राइस्टचर्च में, श्रीलंका के खिलाफ मैच में 7 विकेट लेने के बाद गेंदबाजों की सूची में 6 स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।