Page Loader
मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया अपना टेस्ट डेब्यू, जानिए उनका सफर और आंकड़े 
अपने फर्स्ट क्लास करियर में 149 विकेट ले चुके हैं मुकेश कुमार (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया अपना टेस्ट डेब्यू, जानिए उनका सफर और आंकड़े 

Jul 20, 2023
09:19 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में मुकेश कुमार को भारतीय टीम में मौका मिला। पहले टेस्ट में खेलने वाले शार्दुल ठाकुर अनफिट हैं, जिसके चलते मुकेश को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का यह किसी भी प्रारूप में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है। आइए उनके अब तक के सफर पर एक नजर डालते हैं।

सफर 

2015 में मुकेश ने की अपने घरेलू करियर की शुरुआत 

मुकेश का जन्म 12 अक्टूबर, 1993 को हुआ था। वह बिहार की राजधानी पटना से लगभग 150 किलोमीटर दूर गोपालगंज जिले के एक छोटे से गांव काकरकुंड के रहने वाले हैं। ये गांव आज भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। मुकेश को क्रिकेट में करियर बनाने के लिए अपना घर छोड़कर कम उम्र में ही कोलकाता जाना पड़ा था। उन्होंने 2015 में बंगाल की ओर से अपने घरेलू करियर की शुरुआत की थी।

कोच 

रानादेब बोस और मुखर्जी सर ने मुकेश की सफलता में दिया योगदान 

मुकेश की सफलता में उनके कोच रहे रानादेब बोस और मुखर्जी सर का अहम योगदान रहा। मुकेश ने न्यूजबाइट्स को दिए इंटरव्यू में बताया था, "मैं जब बंगाल खेलने के लिए गया तो अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान नहीं देता था। तब मुझे कोच रानादेब बोस और मुखर्जी सर ने बहुत डांटा और मुझे अपने खेल पर फोकस करने के लिए कहा। अगर वो ना होते तो शायद मैं आज यहां नहीं पहुंच पाता।"

आंकड़े 

फर्स्ट क्लास करियर पर एक नजर 

मुकेश ने अब तक अपने फर्स्ट क्लास करियर के 39 मैचों में 21.55 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ 149 विकेट लिए हैं। उन्होंने 6 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है। रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में उन्होंने बंगाल की ओर से 5 मैच खेले थे, जिसमें 22.27 की औसत के साथ 22 विकेट लिए थे।

मौका 

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा रहे थे मुकेश 

पिछले साल सितंबर में जब दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत आई थी, तब मुकेश का चयन वनडे टीम में हुआ था। हालांकि, उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद दिसंबर 2022 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज के लिए भी उनका चयन हुआ था। उन्हें उस बार भी डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। उनका चयन मौजूदा वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों टीमों में हुआ है।

IPL 

IPL 2023 में कैसा रहा मुकेश का प्रदर्शन?

मुकेश को IPL 2023 को नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा थे। उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपये था। उन्हें पिछले सीजन में 10 मैचों में मौका मिला, जिसमें उन्होंने 46.57 की खराब औसत के साथ सिर्फ 7 विकेट ही लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देते हुए 2 विकेट लेना रहा था। बता दें कि 2022 सीजन में मुकेश DC की टीम के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर जुड़े थे।