Page Loader
बांग्लादेश के खिलाफ मैच टाई होने के बाद भड़की कप्तान हरमनप्रीत कौर, अंपायरिंग पर उठाए सवाल
हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद अंपायरिंग पर उठाए सवाल (तस्वीर: ट्विटर/@BCCIWomen)

बांग्लादेश के खिलाफ मैच टाई होने के बाद भड़की कप्तान हरमनप्रीत कौर, अंपायरिंग पर उठाए सवाल

Jul 22, 2023
07:06 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया तीसरा वनडे टाई हो गया। इसके बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अंपायरिंग पर सवाल उठाए हैं। अपने विकेट के बाद तो उन्होंने स्टंप्स में बल्ला तक दे मारा। उन्होंने कहा, "जिस तरह की अंपायरिंग हो रही थी, हम आश्चर्यचकित थे। अगली बार जब हम बांग्लादेश आएंगे तो सुनिश्चित करेंगे कि हमें इस तरह की अंपायरिंग से निपटना होगा और खुद को तैयार करना होगा।"

प्रदर्शन

मैच में नहीं थी DRS की सुविधा

हरमनप्रीत के अलावा भी कई अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने आउट दिए जाने के बाद अंपायरिंग पर निराशा जताई। यास्तिका भाटिया को LBW आउट दिए जाने के बाद वह फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थीं। स्मृति मंधाना को उन्हें पवेलियन जाने के लिए कहना पड़ा। उनके अलावा मेघना सिंह (कैच) और अमनजोत कौर (LBW) भी अन्य भारतीय बल्लेबाजों की तरह ही अंपायर के फैसले से नाखुश दिखीं। बता दें कि इस मैच में DRS भी उपलब्ध नहीं था।