
रणजी ट्रॉफी 2022-23: दूसरी बार विजेता बना सौराष्ट्र, जानिए इस सीजन के जरुरी आंकड़े
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2022-23 के फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र क्रिकेट टीम ने बंगाल क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया है।
जयदेव उनादकट की कप्तानी में सौराष्ट्र दूसरी बार विजेता बना है। सौराष्ट्र ने 1950-51 के संस्करण में रणजी ट्रॉफी में प्रतिस्पर्धा शुरू की थी और 2019-20 में उनादकट की कप्तानी में ही अपना पहला खिताब जीता था।
इस सीजन के प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा फाइनल मुकाबला
टॉस हारकर पहले खेलते हुए बंगाल ने शाहबाज अहमद (69) और अभिषेक पोरेल (50) के अर्धशतकों के बावजूद सभी विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में सौराष्ट्र ने 404 रन बनाकर 230 रनों की बढ़त हासिल की।
सौराष्ट्र से हार्विक देसाई (50), शेल्डन जैक्सन (59), अर्पित वासवडा (81) और चिराग जानी (61) ने अर्धशतक लगाए। दूसरी पारी में में भी बंगाल सस्ते में सिमट गई, जिसमें कप्तान मनोज तिवारी ने सर्वाधिक 68 रन बनाए।
सर्वाधिक रन
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक शतक
इस सीजन में सर्वाधिक रन कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने बनाए। उन्होंने नौ मैचों में 82.50 की औसत से 990 रन बनाए। उनके बाद अर्पित वासवडा दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। सौराष्ट्र के वासवडा 75.58 की औसत से 908 रन बनाए। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। वासवडा ने इस सीजन में तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए।
बंगाल के अनुस्तुप मजूमदार ने 61.92 की औसत से 867 रन बनाए।
सर्वाधिक विकेट
जलज सक्सेना ने झटके सर्वाधिक विकेट
इस सीजन में केरल के जलज सक्सेना सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने सात मैचों में 19.26 की औसत से 50 विकेट लिए। मुंबई के शम्स मुलानी इस सूची में दूसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने 46 विकेट लिए।
मणिपुर के किशन सिंहा ने 44 विकेट अपने नाम दर्ज किए। सौराष्ट्र के धर्मेंद्र जडेजा ने 43 विकेट विकेट लिए और अपनी टीम से टीम से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
पृथ्वी
इस सीजन सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी पृथ्वी शॉ के रही नाम
पृथ्वी शॉ ने असम के खिलाफ मुकाबले में 383 गेंदों में 49 चौके और 4 छक्के की बदौलत 379 रन की पारी खेली, जो इस सीजन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा।
इस पारी की बदौलत वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में मुंबई के किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर वाले खिलाड़ी बन गए थे। वह बी बी निंबालकर (443*) के बाद रणजी ट्रॉफी इतिहास में दूसरे सर्वोच्च स्कोर वाले खिलाड़ी बन गए थे।
बल्लेबाजी
बल्लेबाजी के अन्य आंकड़े
इस सीजन में सबसे ज्यादा शतक हिमाचल प्रदेश के प्रशांत चोपड़ा ने लगाए। उन्होंने 11 पारियों में से पांच में शतक लगाए। वहीं 13 बल्लेबाज ऐसे रहे, जिन्होंने तीन-तीन शतक लगाए।
मयंक अग्रवाल, शुभम शर्मा, रजत पाटीदार, श्रीवत्स गोस्वामी और मनोज तिवारी ने संयुक्त रूप से सर्वाधिक छह अर्धशतक अपने नाम किए। इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के बिहार के विकेटकीपर बल्लेबाज विपिन सौरभ ने लगाए। उन्होंने सात मैचों में 26 छक्के लगाए।
गेंदबाजी
गेंदबाजी के कुछ अन्य प्रमुख आंकड़े
जलज ने पारी में छह बार, कम से कम पांच विकेट झटके। राजस्थान के राजेश बिश्नोई पांच बार, पांच या उससे अधिक विकेट अपने नाम किए।
मणिपुर के तेज गेंदबाज फिरोइजम जोतिन सिन ने सिक्किम के खिलाफ पारी में 69 रन देकर 9 विकेट लिए, जो इस सीजन अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। यह सिक्किम के किसी भी गेंदबाज का रणजी ट्रॉफी में सबसे अच्छा प्रदर्शन का रिकॉर्ड भी बन गया था।