
दूसरा टेस्ट: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 113 पर सिमट गई और जीत के लिए मिले 115 रन के लक्ष्य को भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर हासिल किया।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
भारत ने इस तरह से दर्ज की जीत
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में उस्मान ख्वाजा (81) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (72*) के अर्धशतकों की मदद से सभी विकेट खोकर 263 रन बनाए। भारत से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। जवाब में भारत ने अक्षर पटेल की 74 रन की पारी की बदौलत 262 रन बनाए।
जडेजा की घातक गेंदबाजी (7/42) के चलते दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 31.1 ओवरों में 113 पर ढेर हो गई। छोटे से लक्ष्य को भारत ने हासिल कर लिया।
जडेजा
जडेजा ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
जडेजा ने पहली पारी में तीन (3/68) और दूसरी पारी में सात (7/42) विकेट झटके। यह (7/42) उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
उन्होंने दूसरी बार सात विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है।
इससे पूर्व जडेजा ने टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में चेन्नई टेस्ट में की थी, तब उन्होंने 49 रन देकर सात विकेट लिए थे। जडेजा का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कंगारूओं (6/63, 2017) के खिलाफ ही आया है।
विशेष क्लब
इस विशेष क्लब में शामिल हुए जडेजा
जडेजा अब टेस्ट में 2,500 रन के साथ-साथ 250 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में आ गए हैं। वह इस कारनामे को करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज इयान बॉथम ने सबसे कम 55 टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की थी। जडेजा ने पाकिस्तान के इमरान खान (64) और भारत के कपिल देव (65) के मुकाबले कम टेस्ट मैचों में ये कारनामा कर दिखाया है।
लियोन
लियोन ने भारत के खिलाफ पूरे किए अपने 100 विकेट
नाथन लियोन ने पहली पारी में पांच विकेट (5/67) लिए। इस बीच उन्होंने भारत के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।
वह भारत के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। भारत के खिलाफ उनसे अधिक अधिक टेस्ट विकेट इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (139) और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (105) ने लिए हैं।
इस सूची में लियोन के बाद पाकिस्तान के इमरान खान (94) और वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल (76) हैं।
अश्विन
अश्विन ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
अश्विन ने पहली पारी में 57 रन देकर 3 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में उन्होंने 59 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की। इस बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेट पूरे किए और ऐसा कारनामा करने वाले अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय बने। इस दौरान उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर के 700 विकेट भी पूरे किए।
तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अश्विन ने अब तक 146 फर्स्ट क्लास मैचों में 705 विकेट लिए हैं।
कोहली
कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए अपने 25,000 रन
कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 2,5000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े को छूने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय और कुल छठे खिलाड़ी बने हैं।
उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (34,357), कुमार संगकारा (28,016), रिकी पोंटिंग (27,483), महेला जयवर्धने (25,957) और जैक्स कैलिस (25,534) ये कारनामा कर चुके हैं। विशेष रूप से कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने इस आंकड़े को 50 की ऊपर की औसत से पूरा किया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रोहित शर्मा दूसरी पारी में 31 रन बनाकर रन आउट हुए। इसी पारी में कोहली 20 रन बनाकर स्टम्प हुए। यह पहला मौका है जब कोहली किसी टेस्ट मैच में स्टम्प हुए हों। इसके अलावा पहली बार रोहित टेस्ट में रन आउट हुए हैं।
खास जानकारी
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की 100वीं जीत
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में अपनी 32वीं जीत हासिल की है, जो किसी टीम के खिलाफ सर्वाधिक हैं। भारत ने सभी प्रारूप को मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 100वीं जीत दर्ज की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 में 15 बार और वनडे में 53 बार हराया है।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (पूर्व में फिरोज शाह कोटला) में भारत ने पिछले 36 साल से कोई टेस्ट नहीं गंवाया है।
जानकारी
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखी
इस जीत के साथ भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी है। यह 11वां मौका है, जब भारत ने इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा जमाकर रखा है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया पांच बार ही इस ऐतिहासिक ट्रॉफी को जीतने में सफल रहा है।
पुजारा
पुजारा ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
पुजारा पहली पारी में सात गेंद का सामना करते हुए शून्य पर आउट हो गए। क्रिकबज्ज के अनुसार, वह अपने 100वें टेस्ट मैच में शून्य का स्कोर करने वाले आठवें बल्लेबाज बने हैं।
वह दिलीप वेंगसरकर, एलन बॉर्डर, कर्टनी वाल्श, मार्क टेलर, स्टीफन फ्लेमिंग, ब्रेंडन मैकुलम और एलिस्टेयर कुक के साथ शामिल हुए हैं। पुजारा ने 100 टेस्ट में 7,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण किया था।