LOADING...
रणजी ट्रॉफी: धमेंद्र सिंह जडेजा ने लिए 5 विकेट, सौराष्ट्र के खिलाफ पंजाब को बढ़त
धमेंद्रसिंह जडेजा ने लिए पांच विकेट (फोटो: इंस्टाग्राम/@dharmendrajadeja_official)

रणजी ट्रॉफी: धमेंद्र सिंह जडेजा ने लिए 5 विकेट, सौराष्ट्र के खिलाफ पंजाब को बढ़त

Feb 02, 2023
12:58 pm

क्या है खबर?

सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के स्पिनर धमेंद्र सिंह जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट लिए हैं। जडेजा ने 41.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 109 रन खर्च किए। 72वां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे जडेजा ने 17वीं बार पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं। घरेलू क्रिकेट में वह 400 से अधिक विकेट हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा वह 2,000 से अधिक रन भी बना चुके हैं।

लेखा-जोखा

पंजाब ने ले ली है बढ़त

पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने 147 रनों पर आठ विकेट गंवा दिए थे। पार्थ भुट (111*) की बदौलत वे 303 के स्कोर तक पहुंचे थे। मयंक मारकंडे ने पंजाब के लिए सर्वाधिक चार विकेट लिए थे। जवाब में पंजाब ने पहली पारी में 431 रन बनाए हैं। प्रभसिमरन सिंह (126), नमन धीर (131) और मनदीप सिंह (91) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। जडेजा के अलावा भुट ने भी तीन विकेट लिए हैं।