Page Loader
रणजी ट्रॉफी: कर्नाटक ने उत्तराखंड को 116 पर किया ढेर, जानिए आज के मैचों का हाल 
सौराष्ट्र के खिलाफ मयंक मारकंडे ने पहली पारी में चार विकेट लिए (तस्वीर: ट्विटर/@BCCIdomestic)

रणजी ट्रॉफी: कर्नाटक ने उत्तराखंड को 116 पर किया ढेर, जानिए आज के मैचों का हाल 

Jan 31, 2023
06:58 pm

क्या है खबर?

रणजी ट्रॉफी 2022-23 में मंगलवार से क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू हुए। पहले दिन कई टीमों ने अपनी ताकत दिखाई तो कुछ ने हथियार डाल दिए। कर्नाटक क्रिकेट टीम के खिलाफ उत्तराखंड टीम पहले ही दिन पहली पारी में 116 रनों पर ही ढेर हो गई। एक अन्य मुकाबले में बंगाल क्रिकेट टीम ने झारखंड को पहली पारी में 173 रनों पर समेट दिया। आइये जानते हैं पहले दिन टीमों के बीच कौन-कौनसे रोचक मुकाबले देखने को मिले।

बंगाल बनाम झारखंड 

झारखंड की ओर से अकेले कुमार सूरज ने किया संघर्ष 

ईडन गार्डन्स के मैदान पर झारखंड क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 66.2 ओवर में महज 173 रन ही बनाए। टीम की ओर से कुमार सूरज की बल्लेबाजी काफी प्रभावशाली रही। उन्होंने 175 गेंदों में 89 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके भी जमाए। हालांकि, टीम अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। बंगाल की ओर से अक्शदीप ने चार और मुकेश कुमार ने तीन विकेट लिए।

मध्य प्रदेश बनाम आंध्र प्रदेश 

आंध्र प्रदेश ने शानदार शुरुआत करते हुए मजबूत की स्थिति 

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार से दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम और आंध्र प्रदेश मुकाबला शुरू हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्र प्रदेश ने पहले दिन 262/2 रन बनाते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। आंध्र की ओर से रिकी भुई ने नाबाद 115 रनों की पारी खेली। उन्होंने 200 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके जमाए। किर्दान्त करण शिंदे ने नौ चौकों की सहायता से 83 रनों की नाबाद पारी खेली।

सौराष्ट्र बनाम पंजाब 

पार्थ भट ने बचाई सौराष्ट्र की लाज 

पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने पहले दिन पहली पारी में 303 रन बनाकर अपने सभी विकेट खो दिए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज स्नेल पटेल ने 70 रनों की पारी खेली। टीम का मध्यक्रम बुरी तरह से लड़खड़ा गया और 147 पर आठ विकेट गंवा दिए। निचले क्रम पर पार्थ भट (111*) ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को उबारा। पंजाब के लिए मयंक मारकंडे ने 84 रन देकर चार विकेट लिए।

कर्नाटक बनाम उत्तराखंड 

कर्नाटक ने उत्तराखंड के खिलाफ पहले ही दिन हासिल की बढ़त 

कर्नाटक के खिलाफ उत्तराखंड टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। पहली पारी में टीम 55.4 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद केवल 116 रन बनाकर ही ढेर हो गई। कर्नाटक की ओर से डेब्यू फर्स्ट क्लास (FC) मैच खेल रहे एम वेंकटेश ने पांच विकेट लेते हुए कमाल का प्रदर्शन किया। स्टंप के समय कर्नाटक ने पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए 123 रन बनाते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली। मयंक अग्रवाल (65) और रवि कुमार (54) नाबाद रहे।