भारत बनाम न्यूजीलैंड: हार्दिक पांड्या ने लगाया वनडे करियर का नौवां अर्धशतक
हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाया है। हार्दिक ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे। पिछली चार वनडे पारियों में हार्दिक का यह दूसरा अर्धशतक है। 71वां वनडे खेल रहे हार्दिक ने अपने करियर का नौवां अर्धशतक लगाया है। इस पारी के साथ ही उन्होंने वनडे में अपने 1,500 रन भी पूरे कर लिए हैं।
हार्दिक ने खेली 54 रनों की पारी
अर्धशतक पूरा करने के बाद हार्दिक आउट हुए और उन्होंने 38 गेंदों में 54 रनों का योगदान दिया। हार्दिक ने शार्दुल ठाकुर (25) के साथ सातवें विकेट के लिए 54 रनों की अहम साझेदारी भी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 212 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। रोहित ने 101 और गिल ने 112 रनों की पारी खेली है। भारत ने कुल 385/9 का स्कोर बनाया है।