अगली खबर
    
    
                                                                                रणजी ट्रॉफी: पार्थ भुट ने लिए 5 विकेट, पहली पारी में लगाया था अपना पहला शतक
                लेखन
                नीरज पाण्डेय
            
            
                            
                                    Feb 04, 2023 
                    
                     02:33 pm
                            
                    क्या है खबर?
सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ भुट ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर-फाइनल में पंजाब के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट लिए हैं। भुट के लिए यह मैच काफी शानदार रहा है क्योंकि पहली पारी में उन्होंने नौवें नंबर पर खेलते हुए करियर का पहला शतक भी लगाया था। आठवां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे भुट ने पहली बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
लेखा-जोखा
जीत के करीब है सौराष्ट्र
पहले बल्लेबाजी करते सौराष्ट्र ने 147 रनों पर आठ विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद भुट (111*) ने उन्हें 303 के स्कोर तक पहुंचाया था। जवाब में पंजाब ने पहली पारी में 431 रन बना दिए थे। सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में 379 रन बनाए और इस बार भी भुट ने अर्धशतक लगाया। खबर लिखे जाने तक पंजाब ने स्कोर का पीछा करते हुए आठ विकेट गंवा दिए हैं और उन्हें जीत के लिए 77 रनों की जरूरत है।