रणजी ट्रॉफी: हार्विक देसाई ने लगाया शतक, लेकिन तमिलनाडु के खिलाफ सौराष्ट्र को मिली हार
क्या है खबर?
सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हार्विक देसाई ने रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ अकेले संघर्ष करते हुए 205 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इसके बावजूद उनकी टीम को हार मिली।
हार्विक ने इस सीजन का दूसरा शतक लगाया है और इसके अलावा दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं। 33 फर्स्ट-क्लास मैचों में हार्विक का ये पांचवां शतक रहा। वह घरेलू क्रिकेट में 3,000 से अधिक रन बना चुके हैं।
लेखा-जोखा
तमिलनाडु ने सौराष्ट्र को हराया
तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 324 रन बनाए थे जिसके जवाब में सौराष्ट्र की पहली पारी केवल 192 रनों पर समाप्त हुई।
इसके बाद कप्तान रविंद्र जडेजा ने सात विकेट लेते हुए तमिलनाडु की दूसरी पारी केवल 133 रनों पर समेट दी थी।
266 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की टीम 206 पर ही सिमट गई। अजीत राम ने दूसरी पारी में तमिलनाडु के लिए छह विकेट लिए।