अगली खबर
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पिछले 5 वनडे में 4 बार बनाया 370+ का स्कोर
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 24, 2023
06:30 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम का वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए पिछली पांच पारियों में प्रदर्शन शानदार रहा है। इस दौरान भारत का सबसे कम स्कोर 349/8 का रहा है।
भारत ने 409/8 का स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था जो इस अवधि में उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
इस साल के छह वनडे मैचों में भारत ने चार बार पहले बल्लेबाजी की है और तीन बार 370 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है।
प्रदर्शन
पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच पारियों में 1,906 रन बना चुका है भारत
भारत ने इस साल श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दो मैचों में 373/7 और 390/5 का स्कोर बनाया था। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ दो बार पहले बल्लेबाजी करते हुए वे पहले वनडे में 349/8 और तीसरे वनडे में 385/9 का स्कोर बना चुके हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पिछली पांच वनडे पारियों में कुल 1,906 रन बनाए हैं। इस दौरान भारत ने 50 में से 37 विकेट गिरे हैं।