रणजी ट्रॉफी, क्वार्टर फाइनल: बंगाल ने झारखंड को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
बंगाल क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए रणजी ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शुक्रवार को झारखंड क्रिकेट टीम को नौ विकेट से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ ही बंगाल टीम ने रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सत्र 2022-2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बंगाल सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इस सत्र की पहली टीम है। आइए इस मुकाबले के उतार-चढ़ाव और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों पर एक नजर डालते हैं।
बंगाल ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने पहली पारी में 173 रन बनाए। जिसके जवाब में बंगाल ने पहली पारी में 328 रन बनाते अपनी ताकत दिखाई। पहली पारी के आधार पर बंगाल ने 155 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। इसके बाद झारखंड टीम दूसरी पारी में कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाई और केवल 221 रन बनाकर ही ढेर हो गई। बंगाल ने चौथे दिन एक विकेट खोकर 69 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली।
बंगाल के टॉप परफॉर्मर
बंगाल की ओर से अभिमन्यु ईश्वरन (77), सुदीप (68) और शाहबाज अहमद (82) ने पहली पारी में बल्लेबाजी से अपनी चमक बिखेरी। अभिमन्यु ने 49.68 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 155 गेंदों में 77 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके भी जमाए। निचले क्रम पर शाहबाज ने 120 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्के की मदद से 82 रन बनाते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
झारखंड की ओर से इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा सराहनीय
झारखंड की विफलता का कारण उसकी खराब बल्लेबाजी ही रही। पहली पारी में कुमार सूरज ने 50.86 की स्ट्राइक रेट से 175 गेंदों में 89 रन बनाते हुए शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 10 चौके भी जमाए। हालांकि, सूरज को किसी अन्य बल्लेबाज का सहयोग नहीं मिल पाया जिसके चलते टीम 173 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में आर्यमन सेन (64) ने अर्धशतक जमाते हुए अकेले ही संघर्ष किया, जिसके चलते टीम पिछड़ गई।
झारखंड की हार का सबसे बड़ा कारण बने अक्शदीप
इस मुकाबले में झारखंड की हार का सबसे बड़ा कारण बंगाल के गेंदबाज 'प्लेयर ऑफ द मैच' अक्शदीप सिंह रहे। उन्होंने पहली पारी में 18 ओवर में 46 रन खर्च करते हुए चार विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी इकॉनमी केवल 2.60 की रही और उन्होंने पांच ओवर मेडन भी फेंके। इतना ही नहीं वह दूसरी पारी में भी विरोधी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। इस बार उन्होंने 14 ओवर में 46 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया।