
सचिन को पछाड़कर कोहली बने वनडे में भारत के लिए दूसरे सर्वाधिक कैच लेने वाले फील्डर
क्या है खबर?
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में दो कैच लपके और इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह वनडे में भारत के लिए फील्डर के तौर पर दूसरे सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली (141) ने वनडे में कैच लपकने के मामले में सचिन तेंदुलकर (140) को पीछे छोड़ा है। भारत के लिए वनडे में सर्वाधिक कैच पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (156) ने लिए हैं।
प्रदर्शन
भारत ने पूरा किया क्लीन स्वीप, बने दुनिया में नंबर वन
भारत ने आखिरी वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 385/9 का स्कोर खड़ा किया था और फिर कीवी टीम को 295 के स्कोर पर समेटते हुए 90 रनों से मैच जीता। 3-0 से सीरीज जीतने के साथ ही भारतीय टीम वनडे में दुनिया की नंबर एक टीम बन गई है। 114 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ भारत ने पहला स्थान हासिल किया है। सीरीज शुरू होने से पहले कीवी टीम पहले स्थान पर थी, लेकिन अब चौथे पर पहुंच गई है।