
शुभमन गिल ने द्विपक्षीय वनडे सीरीज में बाबर आजम के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की
क्या है खबर?
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 360 रन बनाए हैं। गिल ने तीसरे वनडे में 78 गेंदों में 112 रन बनाए और सीरीज में दूसरी बड़ी पारी खेली।
सीरीज के पहले मैच में उन्होंने दोहरा शतक लगाया था। दूसरे मैच में वह 40 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
वह अब तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में संयुक्त रूप से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
रिकॉर्ड
गिल ने की बाबर आजम की बराबरी
गिल ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की बराबरी कर ली है। बाबर ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 360 रन ही बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बांग्लादेशी बल्लेबाज इमरुल काएस हैं।
इमरुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2018 में 349 रन बनाए थे। 2013 में क्विंटन डिकॉक ने भारत के खिलाफ 342 रन बनाए थे।
गिल के प्रदर्शन से पहले विराट कोहली (282) भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।