अगली खबर

रणजी ट्रॉफी: हनुमा विहारी ने कलाई में फ्रैक्चर के बाद बाएं हाथ से की बल्लेबाजी
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 01, 2023
12:25 pm
क्या है खबर?
हनुमा विहारी ने रणजी ट्रॉफी में गजब की दिलेरी दिखाई है। कलाई में फ्रैक्चर होने के बावजूद वह मध्य प्रदेश के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे और बाएं हाथ से बल्लेबाजी की। दाएं हाथ के बल्लेबाज विहारी (27) ने बाएं हाथ से खेलते हुए अंतिम विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी की।
पहली पारी में आंध्र प्रदेश ने 379 रन बनाए, जिसमें रिकी भुई (149) और करन शिंदे (110) के शतक शामिल रहे।
दिलेरी
अंतरराष्ट्रीय मैच में भी दिखा चुके हैं दिलेरी
जनवरी 2021 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में भी विहारी ने ऐसी ही दिलेरी दिखाई थी जब वह हैमस्ट्रिंग के साथ खेले थे। दूसरी पारी में उन्होंने हैमस्ट्रिंग के दर्द से जूझते हुए 161 गेंदों में नाबाद 23 रनों की पारी खेली थी।
रविचंद्रन अश्विन (39*) के साथ मिलकर उन्होंने मैच ड्रॉ कराया था और भारत को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने में मदद की थी।