Page Loader
रणजी ट्रॉफी: पार्थ भुट ने नौवें नंबर पर खेलते हुए लगाया घरेलू क्रिकेट में पहला शतक
पार्थ ने खेली अदभुत पारी (फोटो: इंस्टाग्राम/@parth_bhut004)

रणजी ट्रॉफी: पार्थ भुट ने नौवें नंबर पर खेलते हुए लगाया घरेलू क्रिकेट में पहला शतक

Jan 31, 2023
04:29 pm

क्या है खबर?

सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के स्पिनर पार्थ भुट ने नौवें नंबर पर खेलते हुए रणजी ट्रॉफी क्वार्टर-फाइनल में पंजाब के खिलाफ शानदार शतक लगाया है। पार्थ ने अपना पहला फर्स्ट-क्लास शतक 143 गेंदों में पूरा किया। इसके लिए उन्होंने नौ चौके और चार छक्के लगाए। आठवां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे पार्थ का इस शतक से पहले इस फॉर्मेट में सर्वोच्च स्कोर 49 का था जो उन्होंने इसी सीजन असम के खिलाफ बनाया था।

लेखा-जोखा

भुट की बदौलत मजबूत स्थिति में सौराष्ट्र

पहले बल्लेबाजी करते सौराष्ट्र ने पहले ओवर में ही विकेट गंवा दिया था। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई। स्नेल पटेल (70) एक छोर संभालकर खेलते रहे, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरे और टीम का स्कोर 147/8 हो गया था। सौराष्ट्र की पहली पारी 303 रनों पर समाप्त हुई है। भुट (111*) ने युवराजसिंह डोडिया (17) के साथ आखिरी विकेट के लिए 95 रनों की बेहतरीन साझेदारी की।