रणजी ट्रॉफी 2022: कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच स्थगित हुआ टूर्नामेंट
भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच इस महीने शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी को स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी-20 लीग भी टाल दी गई है। भारत का प्रतिष्ठित फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का पिछला सीजन भी कोरोना के कारण नहीं खेला जा सका था और इस बार 13 जनवरी से शुरू होना था। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बोर्ड खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहता- जय शाह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बयान जारी करके यह जानकारी दी है। शाह ने बयान में कहा, "बोर्ड खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारियों और अन्य प्रतिभागियों की सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहता है और इसलिए अगले नोटिस तक तीन प्रतियोगिताओं को रोकने का फैसला किया है। BCCI स्थिति पर नजरें बनाए रखेगा और परिस्थिति के हिसाब से प्रतियोगिता को शुरू करने पर निर्णय लेगा।"
इस सीजन में आयोजित हो चुकी हैं मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी
सीके नायडू ट्रॉफी इस महीने शुरू होनी थी जबकि महिला टी-20 लीग फरवरी में शुरू होनी थी। BCCI ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी को इस सीजन में सफलतापूर्वक आयोजित किया था। टी-20 प्रारूप में खेले जाने वाली मुश्ताक अली ट्रॉफी को बायो-बबल में आयोजित किया गया था, जिसे तमिलनाडु ने जीता था। वहीं एकदिवसीय प्रारूप में खेला जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब हिमाचल ने अपने नाम किया था।
रणजी ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही खिलाड़ी हुए थे संक्रमित
रणजी ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ही खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला शुरू हो गया था। बंगाल रणजी ट्रॉफी टीम के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार सुदीप चटर्जी, अनुस्टुप मजूमदार, काजी जुनैद सैफी, गीत पुरी, प्रदीप्त प्रमाणिक और सुजीत यादव के रूप में छह खिलाड़ी और सहायक कोच सौराशीष लाहिड़ी कोरोना की चपेट में आए थे। वहीं मुंबई की टीम से शिवम दूबे भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
देश में बीते दिन मिले 58,097 नए कोरोना संक्रमित मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 58,097 नए मामले सामने आए और 534 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,50,18,358 हो गई है। इनमें से 4,82.551 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,14,004 हो गई है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश में मामलों में ये उछाल देखने को मिल रहा है और सरकार ने कहा है कि तीसरी लहर शुरू हो चुकी है।