दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: रोहित अनफिट रहे तो वनडे में केएल राहुल करेंगे कप्तानी- रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है। भारत की वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा फिटनेस के चलते टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। उनके वनडे सीरीज में भी शामिल होने को लेकर अब तक कोई स्पष्टता नहीं है। इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर रोहित वनडे सीरीज के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे।
रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल करेंगे कप्तानी- सूत्र
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने सोमवार को बताया कि रोहित की फिटनेस को लेकर अब तक संशय है। सूत्र ने स्पोर्ट्स तक को बताया, "रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट नहीं हैं और अगर वह समय पर ठीक नहीं हुए तो उन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका भेजना संभव नहीं होगा। नए वनडे कप्तान की अनुपस्थिति में केएल राहुल को टीम की कप्तानी दी जाएगी।"
हाल ही में वनडे टीम के उपकप्तान बने हैं राहुल
हाल ही में विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया था। इस बीच दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने बताया था कि उन्हें कप्तानी से हटाए जाने को लेकर कोई खास चर्चा नहीं हुई थी और सीधे निर्णय लिया गया था। कोहली के बाद रोहित शर्मा को वनडे टीम का नियमित कप्तान बनाया गया। वहीं केएल राहुल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
अश्विन और धवन को मिल सकता है वनडे टीम में मौका
टी-20 विश्व कप में टीम से बाहर किए गए शिखर धवन की वनडे टीम में वापसी हो सकती है। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले रुतुराज गायकवाड़ का टीम में चुना जाना तय है। सूत्र ने इस बारे में कहा, "चयनकर्ताओं की 30 या 31 जनवरी को बैठक होने की संभावना है। यह भी उम्मीद है कि अश्विन, धवन, रुतुराज और वेंकटेश अय्यर टीम में शामिल होंगे।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के लिए हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार तीन शतक लगाए थे। उन्होंने केवल पांच मैचों में 603 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल रहे।
जडेजा की अनुपस्थिति में अश्विन पर हो सकता है विचार
टी-20 विश्व कप और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों में अश्विन का प्रदर्शन अच्छा रहा था। लिमिटेड ओवर्स के नए कप्तान रोहित शर्मा और टीम के हेडकोच राहुल द्रविड़ भी अश्विन से काफी प्रभावित हैं। रोहित और द्रविड़ 2023 विश्व कप की तैयारी शुरु कर रहे हैं। रविंद्र जडेजा फिलहाल चोटिल हैं तो ऐसे में अश्विन को दक्षिण अफ्रीका में मौका दिया जा सकता है।
ऐसा है भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम
इस समय पहला बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेला जा रहा है। टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 03-07 जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग और तीसरा टेस्ट 11-15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद 19 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। वहीं दूसरा वनडे 21 जनवरी को खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 23 जनवरी को खेला जाएगा। शुरुआती दो वनडे पार्ल में जबकि तीसरा वनडे केपटाउन में होना है।