गेंदबाजी कोच को गाली देने के कारण बंगाल की टीम से बाहर हुए अशोक डिंडा
बंगाल के दिग्गज तेज गेंदबाज अशोक डिंडा लगातार घरेलू क्रिकेट में खेलते रहते हैं। डिंडा बंगाल टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने केरला के खिलाफ पिछले रणजी मैच में अपनी टीम के लिए तीन विकेट झटके थे। टीम को अगला मुकाबला आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलना है और उससे पहले ही डिंडा को टीम से बाहर कर दिया गया है। जाने आखिर क्यों डिंडा को किया गया टीम से निलंबित।
गेंदबाजी कोच को गाली देने के कारण टीम से बाहर हुए डिंडा
सूत्रों के मुताबिक डिंडा ने गेंदबाजी कोच राणादेव बोस को कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन के साथ ड्रेसिंग रूम में प्राइवेट बात करते देखा और इसी पर अपना आपा खो बैठे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के मुताबिक कप्तान और कोच वीडियो एनालिस्ट के साथ बातचीत कर रहे थे। डिंडा ने गुस्से के कारण देव को गालियां दी और फिर CAB द्वारा मांफी मांगने को कहे जाने के बाद मांफी मांगने से भी इंकार कर दिया।
डिंडा महत्वपूर्ण खिलाड़ी, लेकिन टीम से बड़े नहीं- अरुण लाल
बंगाल टीम के कोच अरुण लाल ने कहा कि डिंडा को CAB ने निलंबित कर दिया है और वह टीम के अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन टीम से बड़े नहीं हैं। लाल ने कहा, "यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसा नहीं होना चाहिए था। हमेें इस मैच के लिए उनकी काफी जरूरत थी। मैं थोड़ा जल्दी निकल गया और घर पहुंचने पर मुझे इस घटना की जानकारी हुई। कोई खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं है।"
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट के दिग्गज हैं डिंडा
35 वर्षीय डिंडा को घरेलू क्रिकेट का दिग्गज तेज गेंदबाजा माना जाता है और इस बात की गवाही उनके आंकड़े भी देते हैं। 2005 में फर्स्ट-क्लास डेब्यू करने वाले डिंडा अब तक 116 मैचों में 420 विकेट झटक चुके हैं। डिंडा ने फर्स्ट-क्लास में 26 बार पारी में पांच या उससे ज़्यादा विकेट लिए हैं और पांच बार मैच में 10 या उससे ज़्यादा विकेट अपने नाम किए हैं।
डिंडा का इंटरनेशनल करियर
2010 में वनडे डेब्यू करने वाले डिंडा ने 13 वनडे मैचों में 12 विकेट लिए हैं। 2009 में टी-20 डेब्यू करने वाले डिंडा ने नौ टी-20 इंटरनेशनल में 17 विकेट चटकाए हैं। डिंडा ने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला जनवरी 2013 में खेला था।