
गली क्रिकेट से IPL तक पहुंचे जम्मू-कश्मीर के समद, जानें इरफान पठान ने कैसे की मदद
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के 18 वर्षीय राइट हैंड बल्लेबाज़ अब्दुल समद को IPL 2020 की नीलामी में सनराइज़र्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा।
एक गली क्रिकेटर से IPL तक पहुंचने वाले समद का सफर बेहद संघर्षपूर्ण और प्रेरणादायी रहा है। लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी से आने वाले समद की क्रिकेट यात्रा में इरफान पठान का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
अब इरफान समद को IPL 2020 में खेलते देखना चाहते हैं।
पहचान
इरफान की मदद से ही जम्मू-कश्मीर की रणजी टीम में पहुंचे समद
क्रिकेट वेबसाइट Cricbuzz की रिपोर्ट के अनुसार, समद की प्रतिभा को सबसे पहले इरफान ने ही पहचाना था और उन्होंने इस युवा खिलाड़ी को निखारने में बहुत मदद की है।
इरफान को सबसे पहले समद की प्रतिभा की झलक जम्मू-कश्मीर रणजी टीम के लिए आयोजित एक कैंप के दौरान जम्मू साइंस कॉलेज मैदान पर मिली थी।
इरफान बताते हैं, "जिस मैदान पर बड़े-बड़े बल्लेबाज़ रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, वहां समद आसानी से रन बना रहा था।"
प्रभावित
कैंप में मैं समद से काफी प्रभावित हुआ- इरफान
इरफान ने कहा, "जिस बात ने मेरा ध्यान खींचा, वह थी समद का टॉप ऑर्डर में सूखे मैदान पर शानदार बल्लेबाज़ी करना। जिस मैदान पर सीनियर बल्लेबाज़ संघर्ष कर रहे थे, उस मैदान पर यह युवा बल्लेबाज़ आसानी से बल्लेबाज़ी कर रहा था।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने जूनियर क्रिकेट में तुरंत समद का स्कोर पता किया। मैं उससे काफी प्रभावित हुआ। इसके बाद मैं उसे छोटे फॉर्मेट में आज़माना चाहता था।"
टी-20
इरफान के कारण ही समद खेल सके सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
इरफान के कारण ही समद सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में नागालैंड के खिलाफ डेब्यू कर सके। अपने पहले मैच में समद ने 51 गेंदो में 76 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
इसके बाद समद ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और प्रथम श्रेणी, लिस्ट-ए और टी-20 क्रिकेट में जम्मू-कश्मीर के लिए शानदार प्रदर्शन किया।
28 अक्टूबर, 2001 को जम्मू-कश्मीर के काला कोट में जन्में समद को IPL 2020 की नीलामी में SRH ने 20 लाख रुपये में खरीदा।
IPL 2020
IPL 2020 में समद को SRH के लिए कई मैच खेलने को मिलेंगे- इरफान
समद की प्रतिभा के बारे में इरफान ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि समद एक उभरते हुए शानदार क्रिकेटर हैं। उनकी कुछ खास चीज़ें उन्हें स्पेशल खिलाड़ी बनाती हैं। पहली तो वह कभी भी बड़े शॉट्स खेल सकते हैं। दूसरी वह कलाई के अच्छे स्पिनर भी हैं और बेहतरीन गुगली करते हैं।"
समद की प्रतिभा को देखते हुए इरफान को उम्मीद है कि IPL 2020 में उन्हें SRH के लिए कई मैच खेलने को मिलेंगे।
प्रदर्शन
रणजी ट्रॉफी के इस सीज़न में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं समद
वर्तमान रणजी ट्रॉफी में समद तीन मैचों की पांच पारियों में 60.50 की औसत और 112.55 के स्ट्राइक रेट से 242 रन बना चुके हैं। इस दौरान समद के बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले हैं।
समद ने कहा, "मैं हर चीज़ के लिए इरफान सर का कृतज्ञ (शुक्रगुज़ार) हूं। इरफान सर का जम्मू-कश्मीर क्रिकेट से जुड़ना मेरे लिए सोने पे सुहागा हो गया। मुझे नहीं लगता कि मैं यहां तक पहुंच पाता। उन्होंने मेरी बहुत मदद की।"
उम्मीद
उम्मीद है समद एक दिन देश के लिए खेलेगा- समद के पिता
समद के पिता मोहम्मद फारूक ने बताया कि समद गली क्रिकेट से यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, "हम जम्मू के उस्ताद मोहल्ले में रहते थे। समद ने वहीं अपने भाई तैयब फारूक के साथ क्रिकेट खेलना शुरु किया था।"
पेशे से मास्टर समद के पिता ने आगे कहा, "समद के लिए हम पार्क में शिफ्ट हो गए थे। आज समद जम्मू-कश्मीर के लिए खेल रहा है। उम्मीद है कि वह एक दिन देश के लिए भी खेलेगा।"
जानकारी
अब्दुल समद का करियर
समद ने अब तक 11 टी-20 मैचों में 40.00 की औसत से 240 रन और एक विकेट अपने नाम किया है। इस फॉर्मेट में समद के नाम एक अर्धशतक है। वहीं लिस्ट ए के आठ मैचों में समद ने 237 रन बनाए हैं।