पहला टेस्ट: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को पहली बार टेस्ट में हराया
बे-ओवल में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। यह बांग्लादेश की न्यूजीलैंड में मेजबान टीम के खिलाफ किसी भी प्रारूप में पहली जीत है। मैच के पांचवे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को 169 रनों पर समेटने के बाद बांग्लादेश ने जीत के लिए मिले 40 रनों के लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल किया। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
पहली पारी में न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे के शतक (122) और हेनरी निकोलस के अर्धशतक (75) की मदद से 328 रन बनाए। बांग्लादेश से महमूदुल हसन जॉय (78), शांतो (64), कप्तान मोमिनुल (88) और लिटन दास (86) ने अर्धशतकीय पारी खेली और मेहमान टीम ने 458 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर 130 रनों से पिछड़ने वाली कीवी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 169 रनों पर सिमट गई। छोटे से लक्ष्य को बांग्लादेश ने आसानी से हासिल किया।
बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के जीत के सिलसिले को रोका
बांग्लादेश के लिए यह जीत इसलिए भी ऐतिहासिक है कि उन्होंने कीवी टीम के अपने घर पर चले आ रहे 17 टेस्ट के अजेय रिकॉर्ड को तोड़ा है। WTC के अंतर्गत इन 17 में से न्यूजीलैंड ने आठ टेस्ट पारी के अंतर से जीते थे।
कॉनवे ने पहले घरेलू टेस्ट में लगाया शतक
न्यूजीलैंड के शीर्षक्रम के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने पहली पारी में शतक लगाया। उन्होंने 227 गेंदों में 122 रनों की पारी खेलकर अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया है। कॉनवे का यह घरेलू टेस्ट में पहला शतक है। वह अपनी पहली घरेलू और विदेशी पारी में शतक बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बने हैं। इस सूची में अन्य हैरी ग्राहम, केपलर वेसल्स, अजहर महमूद, एंड्रयू स्ट्रॉस और माइकल क्लार्क शामिल हैं।
इबादत हुसैन ने दूसरी पारी में झटके छह विकेट
अपना 11वां टेस्ट खेल रहे इबादत हुसैन ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में छह विकेट झटके और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने दूसरी पारी में 46 रन देकर छह विकेट लिए। 27 वर्षीय इबादत ने विल यंग, डेवोन कॉनवे, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल और काइल जैमिसन के रूप में बड़े विकेट अपने नाम किए। वहीं पहली पारी में उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इबादत हुसैन टेस्ट क्रिकेट में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने वाले बांग्लादेश के सिर्फ तीसरे तेज गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले मशरफे मुर्तजा (बनाम भारत, 2007) और मुस्ताफिजुर रहमान (बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2015) ऐसा कर चुके हैं।
बांग्लादेश टीम ने बनाए ये रिकार्ड्स
इससे पहले बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके देश में सभी प्रारूपों को मिलाकर पिछले 32 मैचों में हार झेली थी। आज बांग्लादेश की टीम ने मेजबान कीवी टीम के खिलाफ उनके घर पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच जीता है। इस मैच से पहले बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 टेस्ट हारे थे और 16वें मुकाबले में अपने पहली जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 12 टेस्ट जीते हैं जबकि तीन टेस्ट ड्रा रहे हैं।
WTC में पांचवे स्थान पर पहुंची बांग्लादेश
बांग्लादेश ने विदेशों में जीता अपना छठा टेस्ट
बांग्लादेश की यह विदेशों में ICC की शीर्ष पांच रैंकिंग वाली टीम के खिलाफ पहली जीत है। इसके अलावा बांग्लादेश की विदेशी जमीं पर यह 61 टेस्ट में छठी जीत है।