रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे, जानें कारण
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है और अब तक क्रिकेट फैंस को कई करीबी मुकाबले देखने को मिले हैं।
हालांकि, इस दौरान मयंक अग्रवाल, शिवम दुबे और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने को लेकर बहस छिड़ गई है।
बहस का कारण यह है कि आखिर क्यों ये खिलाड़ी रणजी में नहीं खेल रहे हैं और क्या इन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दी जा रही है?
आइए जानते हैं इनके ना खेलने का कारण।
वर्कलोड
वर्कलोड के चलते खिलाड़ियों को दी गई है आराम की सलाह- सूत्र
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ियों को वर्कलोड के कारण आराम देने की सलाह दी गई है।
सूत्र ने बताया, "दुबे और अय्यर को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने आराम करने की सलाह दी हैै। मयंक ने दो मैच खेले हैं, लेकिन 10 जनवरी को इंडिया ए के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर जाने से पहले उन्हें आराम की जरूरत थी। भारतीय टीम की मेडिकल टीम खिलाड़ियों के वर्कलोड पर नजर रखती है।"
बयान
खिलाड़ियों के आराम के बारे कोहली, शास्त्री और प्रसाद को दी जाती है जानकारी
सूत्र ने आगे बताया, "जब भी किसी खिलाड़ी को घरेलू मैच से आराम दिया जाता है तो भारतीय कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री और मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को इसके बारे में पहले से ही बता दिया जाता है।"
रणजी
ऐसा नहीं है कि सभी भारतीय खिलाड़ी रणजी नहीं खेल रहे
सूत्र ने आगे बताया कि ऐसा नहीं है कि सभी भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने रणजी में खेलना बंद कर दिया है।
उसने आगे कहा, "मयंक न्यूजीलैंड में वनडे और चार दिवसीय दोनों फर्स्ट-क्लास मैचों में हिस्सा लेंगे। पृथ्वी शॉ और अजिंक्या रहाणे रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। केएल राहुल ने कर्नाटक के लिए विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली दोनों खेली थी। बिजी शेड्यूल के कारण खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम देना पड़ता है।"
आगाज
भारतीय टीम टी-20 सीरीज़ के साथ करेगी साल का आगाज
2020 की शुरुआत भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ के साथ करेगी।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ 10 जनवरी को समाप्त होगी और 14 जनवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ की शुरुआत होगी।
इस सीरीज़ की समाप्ति के तुरंत बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के लंबे दौरे पर जाएगी।
न्यूजीलैंड दौरे पर भारत को टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज़ खेलनी है।